scorecardresearch

Stocks in news: आज के बाजार में RIL, Maruti, Vodafone Idea, Cipla, Dr Reddy's पर रहेगा फोकस, इंट्राडे कारोबार के लिए रखें नजर

Stocks in Focus Today: अलग-अलग वजहों से कई शेयरों पर आज बाजार का फोकस रहने के आसार हैं. इंट्राडे कारोबार के लिए इन पर नजर रखी जा सकती है.

Stocks in Focus Today: अलग-अलग वजहों से कई शेयरों पर आज बाजार का फोकस रहने के आसार हैं. इंट्राडे कारोबार के लिए इन पर नजर रखी जा सकती है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Stocks to Watch

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 27 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Image: Pixabay)

Stocks in Focus Today: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन आज भारतीय शेयर बाजार में कुछ खास शेयरों पर फोकस रहने के आसार हैं. इन शेयरों में RIL, Maruti, Vodafone Idea, Cipla, Dr Reddy's जैसी कंपनियों के स्टॉक्स शामिल हैं. इन सबमें अलग-अलग वजहों से कारोबार को ट्रिगर मिलने की संभावना है. रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ, सिप्ला और डॉ रेड्डीज के शेयर दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद फोकस में रहेंगे. सेंसेक्स और निफ्टी 27 अक्टूबर को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है क्योंकि गिफ्ट निफ्टी में 44.50 अंक या 0.23 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. यह रुझान ब्रॉड मार्केट में भी सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. निफ्टी फ्यूचर्स 19,005 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था.

गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले कल यानी गुरुवार 26 अक्टूबर को भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने और हमास-इजरायल के बीच संघर्ष पर बिगड़ती स्थिति का असर इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. ज्यादातर सूचकांकों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखी गई, लेकिन फिर भी बाजार कुल मिलाकर गिरावट के साथ बंद हुए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 264.90 अंक या 1.39 प्रतिशत के नुकसान से 18,857.25 अंक पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 1.41 प्रतिशत यानी 900.91 अंक टूटकर 63,148.15 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में फिलहाल 18,834 पर सपोर्ट दिखाई दे रहा है, इसके बाद अगला सपोर्ट 18,786 और 18,708 का हो सकता है. ऊपर की तरफ 18,990 पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है, जिसके बाद 19,038 और 19,116 पर रेजिस्टेंस का अगला लेवल दिखाई दे रहा है.

Advertisment

Mamaearth IPO: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा का आ रहा है आईपीओ, 308-324 रुपये है प्राइस बैंड, कैसा है वैल्‍युएशन

अमेरिकी शेयर बाजार का रुझान

अमेरिकी शेयरों में गुरुवार को गिरावट आई. निवेशकों को आशंका है कि मिलेजुले तिमाही परिणामों और आर्थिक तौर पर मजबूती दिखाई देने की वजह से फेडरल रिजर्व को उम्मीद से ज्यादा वक्त तक ब्याज दरों को ऊंचा रखने के लिए प्रोत्साहित हो सकता है. तीनों प्रमुख अमेरिकी इंडेक्स Nasdaq, Dow Jones और S&P 500 लाल निशान में बंद हुए. इन सभी में फिलहाल इस पूरे कारोबारी हफ्ते के दौरान गिरावट के साथ ही बंद होने के रुझान नजर आ रहे हैं.

Stock Market Crash: बाजार का मूड चल रहा है ऑफ, 6 दिन में निवेशकों के डुबो दिए 19 लाख करोड़, कब लौटेंगे अच्छे दिन

आज क्या रहेगा रुझान

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज आज वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान करने वाली है. मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ, सिप्ला और डॉ रेड्डीज भी दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा आज करेंगी. जिसके चलते ये शेयर भी फोकस में रहेंगे. वहीं वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध घाटा सितंबर में समाप्त तिमाही में बढ़कर 8,738 करोड़ रुपये हो गया. परिचालन से राजस्व 0.9 फीसदी के मामूली इजाफे के साथ 10,716 करोड़ रुपये हो गया. इन नतीजों का असर आज बाजार में देखने को मिल सकता है.

Bse Nse Nifty Bse Sensex Ril Market Nse