scorecardresearch

RIL पार कर जाएगा 3000 रु का लेवल! 1 महीने 14% चढ़ चुका है मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर, क्या है वजह

आयल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा RIL को मिल रहा है. सिंगापुर GRM अपने लाइफ टाइम हाई पर है. टेलिकॉम बिजनेस पर जियो पॉलिटिकल टेंशन का असर नहीं पड़ा है.

आयल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा RIL को मिल रहा है. सिंगापुर GRM अपने लाइफ टाइम हाई पर है. टेलिकॉम बिजनेस पर जियो पॉलिटिकल टेंशन का असर नहीं पड़ा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
RIL पार कर जाएगा 3000 रु का लेवल! 1 महीने 14% चढ़ चुका है मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर, क्या है वजह

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में इस साल तेजी का मोमेंटम बना हुआ है. (file)

RIL Stock Outlook: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में इस साल मोमेंटम बना हुआ है. शेयर बीते 1 महीने के दौरान 14 फीसदी मजबूत हो चुका है और अपने रिकॉर्ड हाई 2751 रुपये की ओर बढ़ रहा है. आज शेयर में 1 फीसदी के करीब तेजी रही है और यह इंट्राडे में 2616 रुपये तक पहुंचा. एक्सपर्ट का कहना है कि पेटकेम बिजनेस में मजबूती के चलते कंपनी के साथ सेंटीमेंट बेहतर बने हुए हैं. सिंगापुर ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) आल टाइम हाई पर है. जिसके चलते कंपनी के पेटकेम बिजनेस में मजबूती आई है. एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर आने वाले दिनों में नया रिकॉर्ड हाई बना सकता है.

शेयर में क्यों आ रही है मजबूती

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी को दी गई जानकारी में कहा कि आयल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा RIL को मिल रहा है, जहां सिंगापुर GRM अपने लाइफ टाइम हाई पर है. वहीं कंपनी के टेलिकॉम बिजनेस पर जियो पॉलिटिकल टेंशन और महंगाई का असर नहीं पड़ा है. वहीं रिटेल बिजनेस में कंपनी अपने पैर लगातार पसार रही है. रिन्यूबल एनर्जी बिजनेस में भी कंपनी का विस्तार हो रहा है. इससे कंपनी के लिए आगे मौके बढ़ रहे हैं और बिजनेस में मजबूती का आउटलुक बना है.

शेयर में 3000 रुपये पार करने की क्षमता

Advertisment

संतोष मीना का कहना है कि RIL का शेयर आगे 3000 रुपये का स्तर भी पार कर सकता है. टेक्निकली शेयर के लिए 2250 रुपये पर एक मजबूत बेस बन गया है. यहां से शेयर में एक स्मार्ट रैली देखने को मिली है. शेयर को लेकर बुलिश मोमेंटम बना हुआ है. शेयर के लिए 2700-2750 रुपये के लेवल पर इमेडिएट रेजिस्टेंस है. लेकिन यह लेवल ब्रेक होता है तो शेयर 3000 रुपये की ओर मूव कर जाएगा. नीचे की ओर शेयर के लिए 2500 रुपये के लेवल पर इमेडिएट और मजबूत सपोर्ट लेवल है.

Reliance Industries का प्रदर्शन

RIL का शेयर इस साल 8 फीसदी तो बीते 1 महीने में 14 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शेयर में 1 साल का रिटर्न 30 फीसदी रहा है. जबकि 5 साल में शेयर ने 297 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Reliance Jio Ril Mukesh Ambani Reliance Retail Reliance Industries