scorecardresearch

Stocks in News: RIL, NTPC, Cipla, Canara Bank जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 29 अगस्त 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 29 अगस्त 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks in News: RIL, NTPC, Cipla, Canara Bank जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stocks in Focus: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 29 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, NTPC, Cipla, NHPC, Jubilant Pharmova, RITES, Canara Bank, Lemon Tree Hotels, Syngene International, Kinetic Engineering, UltraTech Cement, Rolex Rings, Sapphire Foods India, Orient Electric, Jubilant Ingrevia, Coromandel International, Puravankara जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्लेरिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.

RIL

Reliance Industries की आज 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग होने जा रही है. यह मीटिंग आज 29 अगस्त को दोपहर 02:00 बजे शुरू होगी, जिसमें अध्यक्ष मुकेश अंबानी और कंपनी के बोर्ड और सहायक कंपनियों के अन्य सदस्यों के प्रेजेंटेशन होने वाले हैं. एनालिस्‍ट का मानना ​​है कि इस साल एक बार फिर कंपनी द्वारा कंज्‍यूमर रिटेल बिजनेस पर ध्यान दिया जा सकता है.

Advertisment

RIL 45th AGM 2022: रिलायंस की मीटिंग में Jio, रिटेल और ऑयल बिजनेस पर हो सकते हैं बड़े एलान; कब, कैसे और कहां देखें लाइव

NTPC

राज्य द्वारा संचालित बिजली कंपनी NTPC के बोर्ड ने 1,320 मेगावाट तालचर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, स्टेज- III के लिए 11,843.75 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है.

Cipla

सिप्ला को गोवा संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से 6 ऑब्‍जर्वेशन मिले हैं. कंपनी को अब अपने गोवा संयंत्र के लिए सितंबर 2019 के निरीक्षण के दौरान की गई टिप्पणियों के संदर्भ में 6 ऑब्‍जर्वेशन मिले हैं. इनमें कोई डाटा इंट्रीग्रिटी नहीं हैं. यूएसएफडीए ने 16 से 26 अगस्त के दौरान कंपनी के गोवा संयंत्र का निरीक्षण किया था. इससे पहले यूएसएफडीए ने सितंबर 2019 में इस फैसिलिटी का निरीक्षण किया था और फरवरी 2020 में चेतावनी पत्र जारी किया था.

NHPC

NHPC और हिमाचल प्रदेश सरकार दुगर जलविद्युत परियोजना को लागू करेगी. NHPC और हिमाचल प्रदेश सरकार ने दुगर जलविद्युत परियोजना के लिए एक कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस परियोजना के एग्‍जीक्‍यूशन के लिए दोनों पक्षों ने सितंबर 2019 में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे.

Jubilant Pharmova

Jubilant Pharmova शाखा को यूएसएफडीए से वॉलंटियरी एक्‍शन इंडीकेटेड  स्थिति के साथ एस्‍टेब्लिशमेंट इंसपेक्‍शन रिपोर्ट प्राप्त हुई. सब्सिडियरी जुबिलेंट ड्रेक्सिमेज इंक ने मॉन्ट्रियल कनाडा में अपनी रेडियोफार्मास्युटिकल्स निर्माण सुविधा के लिए यूएसएफडीए से स्वैच्छिक कार्रवाई संकेत (वीएआई) स्थिति के साथ स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट (ईआईआर) प्राप्त की है. यूएसएफडीए ने 6 जून से 10 जून के दौरान एक निरीक्षण किया था. ईआईआर की प्राप्ति के साथ, निरीक्षण सफलतापूर्वक बंद हो गया.

RITES

केरल में कोल्लम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए RITES को जेवी मिला है. कंपनी ने दक्षिण रेलवे, एर्नाकुलम, केरल से 361.18 करोड़ रुपये में कोल्लम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए जेवी पार्टनर के साथ एक नया बिजनेस ऑर्डर हासिल किया है. ऑर्डर में राइट्स की हिस्सेदारी 51 फीसदी है.

Canara Bank

Canara Bank ने बेसल III कंप्लेंट टियर II बॉन्ड्स, सीरीज I के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह 25 अगस्त को टियर II बॉन्ड के 2,000 करोड़ रुपये जारी करने के साथ सामने आया है.

Nhpc Ntpc Ril Cipla Canara Bank Stocks In Focus