scorecardresearch

Stocks to Watch : आज RIL, Paytm, NTPC, Muthoot Finance, Federal Bank, Bank of Baroda समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 29 अगस्त 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 29 अगस्‍त 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Bank of Baroda, RIL, Paytm, NTPC, Lemon Tree Hotels, Muthoot Finance, Federal Bank, ICICI Lombard, CG Power and Industrial, PG Electroplast, ONGC, Hexaware Technologies, Jain Irrigation, Mahindra Lifespace, Allcargo Logistics, Afcons Infrastructure शामिल हैं. 

Bank of Baroda

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन और ऑटो लोन के कुछ चुनिंदा प्रोडक्‍ट पर ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की. बैंक ने यह फैसला त्योहारी मौसम की शुरुआत होने के बीच लिया है. नए वाहन के लिए लोन पर परिवर्तनशील ब्याज दर अब 8.15 फीसदी से शुरू होगी, जो पहले 8.40 फीसदी थी. वहीं, संपत्ति पर लिए गए कर्ज पर ब्याज की दर को 9.85 फीसदी से घटाकर 9.15 फीसदी कर दिया गया है. 

Advertisment

RIL, Paytm, ONGC

आज रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का एनुअल जनरल मीटिंग है. इसमें जियो के आईपीओ को लेकर कुछ ऐलान हो सकता है. रिलायंस के अलावा आज ओएनजीसी, पेटीएम, SBI लाइफ इंश्‍योरेंस, 
NTPC और IndusInd Bank की भी सालाना आम बैठक है. 

Hexaware Technologies

आईटी सेवाएं और समाधान देने वाली कंपनी ने Replit (एक प्रमुख सॉफ्टवेयर बनाने का प्लेटफॉर्म) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. इसका मकसद है सुरक्षित और नियंत्रित वाइब कोडिंग के जरिए एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में बदलाव लाना. कंपनी के बोर्ड ने सुबीर साहा (GCCO) की जल्दी रिटायरमेंट की रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली है. उनकी जगह अनिश माधवन को 29 अगस्त से नया GCCO नियुक्त किया गया है.

NTPC

कंपनी ने अपने कोल माइनिंग कारोबार को अपनी 100% सब्सिडियरी कंपनी NTPC माइनिंग को ट्रांसफर करने की मंज़ूरी दे दी है.

Lemon Tree Hotels

कंपनी ने एक नया होटल खोलने के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है. यह होटल मोहनकंपुर, देहरादून में बनेगा और इसकी देखरेख उसकी सब्सिडियरी कारनेशन होटल्‍स करेगी.

Muthoot Finance

कंपनी ने अपनी 100% सब्सिडियरी मुथ्‍थूट मनी में 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसके बदले उसे 3,25,139 नए शेयर दिए गए हैं. यह निवेश पूंजी मज़बूत करने और कैपिटल एडीक्‍वेसी रेश्‍यो बेहतर बनाने के लिए किया गया है.

Federal Bank

कंपनी ने श्रीनिवासन पी को एग्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और हेड - बिजनेस इनीशिएटिव्‍स (होलसेल बैंकिंग) और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल नियुक्त किया है.

ICICI Lombard

इस गणेश चतुर्थी पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने मुंबई की मेट्रो यात्रा में भक्ति और तकनीक का संगम जोड़ा है. कंपनी ने 'सिद्धिविनायक बप्पा के दर्शन के लिए स्कैन करें' नाम की खास पहल की है, जो आईसीआईसीआई लोम्बार्ड सिद्धिविनायक मेट्रो स्टेशन पर शुरू हुई है. इससे लाखों यात्रियों को चलते-फिरते दिव्य 'सिद्धिविनायक' का आशीर्वाद लेने का मौका मिल रहा है.

CG Power and Industrial

कंपनी की सब्सिडियरी CG सेमी प्राइवेट ने गुजरात के सानंद में अपना पहला OSAT (आउटसोर्स्‍ड सेमीकंडक्‍टर एसेंबली एंड टेस्‍ट) प्लांट शुरू किया है. कंपनी अगले 5 सालों में 7,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश कर रही है और यहां 2 प्लांट (G1 और G2) बनाएगी.

PG Electroplast

कंपनी की सब्सिडियरी PG Technoplast ने गिरीश चंदर को 29 अगस्त से CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त किया है.

stocks to watch stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus