scorecardresearch

Buy Reliance Industries: मुकेश अंबानी के RIL को रिकॉर्ड मुनाफा, 3125 रुपये तक जा सकता है शेयर, ब्रोकरेज हुए लट्टू

Should You Buy Reliance Industries: RIL को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 19,299 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस में भी शेयर को लेकर क्रेज दिख रहा है.

Should You Buy Reliance Industries: RIL को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 19,299 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस में भी शेयर को लेकर क्रेज दिख रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Reliance Industries

RIL Share Price: तिमाही नतीजों के बाद आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी दिख रही है.

Should You Buy RIL Stock: मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के लिए मार्च तिमाही उम्मीदों से बेहतर रही है. RIL को वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में 19,299 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है. यह सालाना आधार पर 19 फीसदी ज्यादा है. RIL के टेलिकॉम और रिटेल सेग्मेंट में भी ग्रोथ बेहतर रही है. कैपेक्स और डेट पर गाइडेंस उम्मीद बढ़ाने वाली है. O2C’s EBITDA 11 फीसदी रहा जो अनुमान से बेहतर है. फिलहाल तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस में भी शेयर को लेकर क्रेज दिख रहा है. एक साथ कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने इनमें निवेश की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है.

कंपनी के नतीजों पर एक नजर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 19 फीसदी बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये हो गया. यह अब तक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा है. तेल एवं पेट्रो रसायन कारोबार से आय बढ़ने और रिटेल व टेलिकॉम की मजबूत ग्रोथ से रिकॉर्ड मुनाफा आया है. कंपनी की आय 2.8 फीसदी बढ़कर 2.39 लाख करोड़ रुपये हो गई. पूरे वित्त वर्ष में मुनाफा 66,702 करोड़ रुपये रहा है जो अब तक सबसे ज्‍यादा सालाना मुनाफा है. RIL का EBITDA सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 41,389 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान से बेहतर है. मुख्य कारोबार ऑयल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल की टैक्‍स के पहले आय 14.4 फीसदी बढ़कर 16,293 करोड़ रुपये रही. रिलायंस जियो का मुनाफा 15.6 फीसदी बढ़कर 4984 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रिटेल बिजनेस में मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 2415 करोड़ रुपये रहा. आरआईएल का डेट फ्लैट रहा है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने RIL के शेयर पर निवेश की सलाह दी है और 2800 रुपये का टारगेट दिया है. यह करंट प्राइस से 19 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज ने रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स का वैल्युएशन 7.5x EV/EBITDA आंका है. वहीं टेलिकॉम आर्म जियो के रेवेन्यू, EBITDA में FY23-25 के दौरान 10% और 14% CAGR ग्रोथ का अनुमान जताया है. यह पहले के अनुमान से कुछ कम है. ब्रोकरेज का कहना है कि जियो का लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत है और उसके बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी की उम्मीद है. आगे टैरिफ हाइक, 5G रोलआउट और सब्सक्राइबर बेस बढ़ने का भी फायदा मिलेगा. वहीं रिटेल बिजनेस का FY23-25E के दौरान स्टैंडअलोन रेवेन्यू और EBITDA में 25% और 32% CAGR ग्रोथ रह सकती है.

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी RIL के शेयर पर 'buy' रेटिंग दी है और 3125 रुपये का हाई टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि EBITDA अनुमान से बेहतर रहा, जबकि O2C और Jio सेग्मेंट ने इसमें लीड किया. Jio ने हेल्दी FCF जेनरेट किया है. अभी वैल्युएशन फेवरेबल है और आगे शेयर में मजबूत अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है.

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने RIL के शेयर पर 'buy' रेटिंग दी है और 2960 रुपये का हाई टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि O2C बिजनेस में मजबूती से PAT अनुमान से बेहतर रहा. कैपेक्स और डेट कमेंट्री पॉजिटिव रही है.

ब्रोकरेज हाउस CLSA

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने RIL के शेयर पर 'buy' रेटिंग दी है और 2970 रुपये का हाई टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 में कंसो PAT अनुमान से बेहतर है. टैक्स रेट के अनुमान से कम होने का फायदा मिला है. कंसो EBITDA भी अनुमान से बेहतर रहा. रिटेल सेग्मेंट में एक्सपेंशन जारी है. ब्रोकरेज ने एफवाई 24/25 EPS अनुमान को 3 फीसदी और 4 फीसदी बढ़ाया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Reliance Retail Reliance Jio Reliance Industries Ril