/financial-express-hindi/media/post_banners/IuxzhCxl37CLYQx83ds9.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, ICICI Bank, Infosys, PVR, Cyient, RBL Bank, CSB Bank, ICICI Securities, Kotak Mahindra Bank, Yes Bank, Karnataka Bank, NLC India, Biocon, Hindustan Zinc, UltraTech Cement, HDFC AMC, Atul, IndiaMART InterMESH, PCBL, Tube Investments of India, IDBI Bank, JSW Energy, SRF जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.
RIL
आज यानी 22 जुलाई को मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries अपने जमन तिमाही के नतीजे जारी करेगी. इसके अलावा आज UltraTech Cement, JSW Steel, HDFC AMC, Bandhan Bank, Atul, HFCL, Sigachi Industries, Supreme Petrochem जैसी कंपनियां भी नतीजे जारी करेंगी.
ICICI Bank
शनिवार यानी 23 जुलाई को ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank के तिमाही नजीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलाव, Yes Bank, Karnataka Bank, eMudhra, Navin Fluorine, Steel Exchange India के भी नतीजे कल आएंगे.
Infosys
देश की दिग्गज आईटी कंपनी Infosys के जून तिमाही के नतीजे रविवार यानी 24 जुलाई को जारी कएि जाएंगे.
PVR
लीडिंग मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर PVR को जून तिमाही में 53.38 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 219.44 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
Cyient
Cyient को मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 116.1 करोड़ रुपये रहा है. जबकि ग्रुव रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.1 फीसदी बढ़कर 1250.1 करोड़ रुपये रहा. सीसी टर्म में रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.8 फीसदी बढ़ा है.
RBL Bank
RBL Bank को जून तिमाही में 201 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. प्रोविजनिंग में कमी के चलते बैंक को मुनाफा हुआ. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 459 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. शुद्ध ब्याज आय 6 फीसदी सालाना बढ़कर 1,028 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन अदर इनकम 6 फीसदी घटकर 614 करोड़ रुपये रहा.
CSB Bank
CSB Bank का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 87 फीसदी बढ़कर 114.5 करोड़ रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 61 करोड़ था.
ICICI Securities
जून तिमाही में ICICI Securities की नेट इनकम 12 फीसदी घटकर 273 करोड़ रुपये रही. जबकि इस दौरान रेवेन्यू बढ़ा है. कंपनी का रेवेन्यू 6 फीसदी बढ़कर 795 करोड़ रुपये हो गया.