/financial-express-hindi/media/post_banners/r8W0x0ZMPSnqxaTN0uvp.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर शुक्रवार को नतीजों के एलान से पहले करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 2,471.95 पर बंद हुए. (File Photo)
RIL Q2 results Live updates: अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के दूसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं. 30 सितंबर 2022 को खत्म तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,565 करोड़ रुपये रहा है. भारत सरकार की तरफ से विंडफॉल टैक्स लगाए जाने की वजह से दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे फ्लैट रहे हैं. हालांकि दूसरी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू 33.7% बढ़कर 2.32 लाख करोड़ रुपये रही. वहीं, RIL की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो इंफोकॉम का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 28% बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये रहा है. नतीजों के एलान से पहले शुक्रवार 21 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 2471.95 पर बंद हुए.
- 20:25 (IST) 21 Oct 2022RIL के रेवेन्यू में 33.7% का उछाल
सितंबर में खत्म दूसरी तिमाही के दौरान RIL की रेवेन्यू 2.32 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 33.7% अधिक है.
- 20:22 (IST) 21 Oct 2022कन्सॉ. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14.5% बढ़ा
सितंबर में खत्म तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कन्सॉ. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 34,663 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.5 फीसदी ज्यादा है.
- 20:18 (IST) 21 Oct 2022विंडफॉल टैक्स को हटा दें तो 27.8% बढ़ा ऑपरेटिंग प्रॉफिट: RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक अगर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी के असर को हटा दें तो दूसरी तिमाही में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 27.8 फीसदी बढ़कर 38,702 करोड़ रुपये रहा है.
- 20:13 (IST) 21 Oct 2022सितंबर तिमाही में 14.5% बढ़ा ऑपरेटिंग प्रॉफिट
सितंबर में खत्म तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कन्सॉ. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 34,663 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.5 फीसदी ज्यादा है.
- 20:12 (IST) 21 Oct 2022सितंबर तिमाही में 4,039 करोड़ रुपये विंडफॉल टैक्स देना पड़ा : RIL
RIL के मुताबिक सितंबर तिमाही में उसे रिफाइंड प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर लागू विंडफॉल टैक्स यानी स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी के तौर पर 4,039 करोड़ रुपये चुकाने पड़े हैं.
- 20:11 (IST) 21 Oct 2022कन्सॉ. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14.5% बढ़ा
सितंबर में खत्म तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कन्सॉ. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 34,663 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.5 फीसदी ज्यादा है.
- 20:08 (IST) 21 Oct 2022RIL को 13,565 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 30 सितंबर 2022 को खत्म तिमाही के दौरान 13,565 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कन्सॉ. नेट प्रॉफिट 13,680 करोड़ रुपये रहा था. भारत सरकार की तरफ से विंडफॉल टैक्स लगाए जाने की वजह से दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे फ्लैट रहे हैं.
- 20:06 (IST) 21 Oct 2022RIL के रेवेन्यू में 33.7% का उछाल
सितंबर में खत्म दूसरी तिमाही के दौरान RIL की रेवेन्यू 2.32 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 33.7% अधिक है.
- 20:04 (IST) 21 Oct 2022RIL को 13,565 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 30 सितंबर 2022 को खत्म तिमाही के दौरान 13,565 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का कन्सॉ. नेट प्रॉफिट 13,680 करोड़ रुपये रहा था. भारत सरकार की तरफ से विंडफॉल टैक्स लगाए जाने की वजह से दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे फ्लैट रहे हैं.
- 18:37 (IST) 21 Oct 2022पिछली तिमाही में RIL का कैसा था प्रदर्शन?
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2022 के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने 17,955 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट घोषित किया था, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 46.3 फीसदी ज्यादा था. पहली तिमाही में RIL की रेवेन्यू 54.54 फीसदी बढ़कर 2,23,113 करोड़ रुपये रही थी, जबकि पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में यह 1,44,372 करोड़ रुपये थी.
- 18:30 (IST) 21 Oct 2022RIL के नतीजे थोड़ी देर में आने की उम्मीद
रिलायंस जियो के तिमाही नतीजे तो कंपनी ने जारी कर दिए हैं, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के नतीजे अब से थोड़ी देर में घोषित होने की उम्मीद है. रिलायंस जियो इंफोकॉम जिसे आम तौर पर रिलायंस जियो कहा जाता है, रिलायंस इंडस्ट्रीड की सब्सिडियरी है और एक अनलिस्टेड कंपनी है.
- 18:06 (IST) 21 Oct 2022रिलायंस जियो का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4,518 करोड़ रुपये
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 28 फीसदी बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने इसके पिछले साल की समान तिमाही में 3,528 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट घोषित किया था. हालांकि सीक्वेंशियल आधार पर देखें तो रिलायंस जियो के तिमाही शुद्ध लाभ में महज 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. रिलायंस जियो इंफोकॉम ने यह जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है.
- 17:49 (IST) 21 Oct 2022रिलायंस जियो के EBITDA में 5% की बढ़ोतरी
सिक्वेंशियल आधार पर देखें तो रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट दूसरी तिमारी में करीब 4% बढ़ा है, जबकि EBITDA में 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जियो का मार्जिन सिक्वेंशियल आधार पर 90 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 51% हो गया है.
- 17:46 (IST) 21 Oct 2022रिलायंस जियो का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4,518 करोड़ रुपये
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 28 फीसदी बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने इसके पिछले साल की समान तिमाही में 3,528 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट घोषित किया था. हालांकि सीक्वेंशियल आधार पर देखें तो रिलायंस जियो के तिमाही शुद्ध लाभ में महज 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
- 17:44 (IST) 21 Oct 2022रिलायंस जियो के रेवेन्यू में 20% का उछाल
RIL की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो के रेवेन्यू में 20 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. सितंबर 2022 में खत्म तिमाही में जियो की परिचालन आय (revenue from operations) 22,521 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 18,731 करोड़ रुपये रही थी.
- 17:42 (IST) 21 Oct 2022रिलायंस जियो का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4,518 करोड़ रुपये
रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकॉम इकाई रिलायंस जियो का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 28 फीसदी बढ़कर 4,518 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने इसके पिछले साल की समान तिमाही में 3,528 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट घोषित किया था. हालांकि सीक्वेंशियल आधार पर देखें तो रिलायंस जियो के तिमाही शुद्ध लाभ में महज 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. रिलायंस जियो इंफोकॉम ने यह जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है.