/financial-express-hindi/media/post_banners/FSfutrrbSenfzW0PdKDX.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने दिसंबर तिमाही के अपने नतीजों का एलान कर दिया है.
RIL Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने दिसंबर तिमाही के अपने नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी के तीसरी तिमाही के नेट प्रॉफिट में 41.5% का उछाल आया है. इसके साथ ही कंपनी ने इस तिमाही में 18,549 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,101 करोड़ रुपये था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 52% बढ़कर 1.95 लाख करोड़ रुपये हो गया है. एनालिस्ट्स को RIL के ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार की उम्मीद थी. टेलीकॉम कारोबार Jio को टैरिफ में बढ़ोतरी से फायदा हुआ है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों से पता चलता है कि इसके ऑयल टू कैमिकल बिजनेस ने 1.31 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 83,838 करोड़ रुपये था. जियो प्लेटफार्म्स का शुद्ध लाभ दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में 8.8 प्रतिशत बढ़कर 3,795 करोड़ रुपये रहा, जबकि आय बढ़कर 24,176 करोड़ रुपये रही. ARPU बढ़कर 151.6 रुपये हो गया. आरआईएल के रिटेल बिजनेस ने 2,259 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ 57,714 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है.