scorecardresearch

RIL को Q3 में 11640 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा, GRM 9.2 डॉलर प्रति बैरल; जियो ने कमाए 1350 करोड़

RIL, Jio Q3 Update In Hindi: रिलांयस इंडस्ट्रीज और जियो के नतीजों का हर अपडेट

RIL, Jio Q3 Update In Hindi: रिलांयस इंडस्ट्रीज और जियो के नतीजों का हर अपडेट

author-image
Sushil Tripathi
New Update
RIL को Q3 में 11640 करोड़ का रिकॉर्ड मुनाफा, GRM 9.2 डॉलर प्रति बैरल; जियो ने कमाए 1350 करोड़

RIL, reliance industries, reliance jio, RIL telecom arm, RIL retail business, RIL FY20Q3 Result Update, RIL profit and revenue, RIL GRM, Jio ARPU, रिलांयस इंडस्ट्रीज और जियो RIL FY20Q3 Update In Hindi: रिलांयस इंडस्ट्रीज और जियो के नतीजों का हर अपडेट

RIL Q3: मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के शानदार प्रदर्शन से आरआईएल (RIL) का मुनाफा सालाना आधार पर 13.5 फीसदी बढ़ गया है. इस दौरान आरआईएल को 11640 करोड़ का रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा हुआ है. जबकि वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 10251 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, सितंबर तिमाही में कंपनी को 11262 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, तीसरी तिमाही के दौरान आरआईएल का ग्रॉस रिफाइन मार्जिन 9.2 डॉलर प्रति बैरल रहा है, जो दूसरी तिमाही में 9.4 डॉलर प्रति बैरल था.

रेवेन्यू 168,858 करोड़

Advertisment

दिसंबर तिमाही में आरआईएल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.4 फीसदी घटकर और तिमाही आधार पर 2.5 फीसदी बढ़कर 168,858 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में यह 171,300 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, पिछली तिमाही में 164,769 करोड़ रुपये था.

GRM

दिसंबर तिमाही में GRM भी उम्मीद के अनुसार ही रहा है. इस दौरान आरआईएल का GRM 9.2 डॉलर प्रति बैरल रहा. जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 8.8 डॉलर प्रति बैरल रहा था, वहीं पिछली तिमाही में GRM 9.4 डॉलर प्रति बैरल था.

RIL की रिफाइनिंग आय बढ़ी

तीसरी तिमाही में आरआईएल का रिफाइनिंग और मार्केटिंग आय सालाना आधार पर 47.3 फीसदी बढ़कर 1.11 लाख करोउ़ रही है. जबकि इस सेग्मेंट में EBIT सालाना आधार पर 18 फीसदी कम होकर 5055 करोड़ रहा है.

PBDIT

आरआईएल का PBDIT तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 9.6 फीसदी और तिमाही आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 26,088 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 23,801 करोड़ और पिछली तिमाही में 25,820 करोड़ रुपये था. वहीं,

सालाना आधार पर प्रॉफिट बिफोर टैक्स 3.6 फीसदी बढ़कर 14,962 करोड़ ($ 2.1 billion) रुपये रहा है. कैश प्रॉफिट 10.7% बढ़कर 18,511 करोड़ ($ 2.6 billion) रहा है.

Reliance Jio Q3: जियो का मुनाफा 63% बढ़कर 1350 करोड़, 37 करोड़ हुए ग्राहक; ARPU 128.4

डिजिटल बिजनेस में मजबूत ग्रोथ

डिजिटल बिजनेस तिमाही EBITDA 43.5 फीसदी बढ़कर 5833 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछली तिमाही में पहली बार 5000 करोड़ के पार गया था. वहीं, रिटेल बिजनेस तिमाही EBITDA 62.3 फीसदी बढ़कर 2727 करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही में 2322 करोड़ रुपये था.

Reliance Jio Ril