scorecardresearch

RIL: रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर का क्‍या है भविष्‍य, तिमाही नतीजों के बाद निवेश करें या बेच दें

Reliance Industries: ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि RIL का मुनाफा लोअर ऑपरेटिंग प्रॉफिट, हायर डेप्रिसिएशन और फाइनेंस कास्‍ट के चलते फ्लैट रहा है.

Reliance Industries: ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि RIL का मुनाफा लोअर ऑपरेटिंग प्रॉफिट, हायर डेप्रिसिएशन और फाइनेंस कास्‍ट के चलते फ्लैट रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
RIL: रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर का क्‍या है भविष्‍य, तिमाही नतीजों के बाद निवेश करें या बेच दें

RIL Stock Price: सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में तेजी.

Reliance Industries Stock Price: सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (RIL) के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर 1499 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के नतीजे आए हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 13,580 करोड़ से घटकर 13,565 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि रेवेन्‍यू अनुमान के मुताबिक है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर भरोसा जताया है और निवेश की सलाह दी है.

शेयर में तेजी का अनुमान, 2855 रु का टारगेट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि RIL के शेयर में मौजूदा भाव से 15 फीसदी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज ने शेयर में 2855 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस 2472 रुपये है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि RIL का रेवेन्‍यू सालाना और तिमाही आधार पर 37% और 5% बढ़ा है जो अनुमान से बेहतर है. जबकि EBITDA सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़ा है. मार्जिन 13.6 फीसदी हो गया है. हालांकि लोअर ऑपरेटिंग प्रॉफिट, हायर डेप्रिसिएशन और फाइनेंस कास्‍ट के चलते मुनाफा फ्लैट रहा है.

Advertisment

Route Mobile: रिकॉर्ड हाई से 45% टूटा, फिर भी निवेशकों का पैसा कर चुका है 4 गुना, भारी छूट के साथ निवेश का है मौका

हर सेग्‍मेंट में दिख रही है ग्रोथ

सेग्‍मेंट वाइज बात करें तो रिटेल बिजनेस के EBITDA में ग्रोथ रही है. टेलिकॉम बिजनेस की ग्रोथ मॉडरेट रही है. टैरिफ हाइक से एआरपीयू बढ़ा है और मार्केट शेयर भी बढ़ रहा है. O2C रेवेन्‍यू 137600 करोड़ रहा है. हायर क्रूड ऑयल प्राइस के चलते में इसमें सालाना आधार पर 42 फीसदी ग्रोथ रही. जबकि इस सेग्‍मेंट में EBITDA सालाना आधार पर 3 फीसदी घटकर 12000 करोड़ रहा है. विंडफाल टैक्‍स का इस पर असर रहा. ओवरआल रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का आउटलुक बेहतर है और शेयर में कंपनी के ग्रोथ का फायदा आगे दिखेगा.

विंडफॉल टैक्स के चलत मुनाफा फ्लैट

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक अगर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी के असर को हटा दें तो दूसरी तिमाही में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 27.8 फीसदी बढ़कर 38,702 करोड़ रुपये रहा है. सितंबर तिमाही में 4,039 करोड़ रुपये विंडफॉल टैक्स देना पड़ा था. सितंबर में खत्म तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसो ऑपरेटिंग प्रॉफिट 34,663 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.5 फीसदी ज्यादा है.जबकि RIL का रेवेन्यू 2.32 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 33.7 फीसदी अधिक है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Reliance Retail Reliance Jio Reliance Industries Ril