/financial-express-hindi/media/post_banners/BGiMzlrQkmF3MXZcqQe9.jpeg)
RIL Stock: आरआईएल के शेयरों में मार्च की बड़ी गिरावट के बाद से अच्छी खासी तेजी आ चुकी है.
Reliance Industries Stock Price: मार्केट कैप के लिहाज से बीएसई पर लिस्टेड सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज RIL के शेयरों इस साल फ्लैट रिटर्न मिला है. यहां तक बीते 1 साल में भी यह शेयर कुछ खास नहीं कर पाया. हालांकि मार्च में बड़ी गिरावट के बाद से शेयर में अच्छी खासी तेजी आ चुकी है. आरआईएल का शेयर मार्च के लो से करीब 18 फीसदी तक तेजी आ चुकी है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि कंपनी के हर वर्टिकल में ग्रोथ दिख रही है. कंपनी का फोकस अर्निंग पर है, रिटेल बिजनेस में मजबूती है और आगे जियो के बिजनेस में मजबूती के चलते आरआईएल के शेयरों में भी तेजी आने की उम्मीद है. आने वाले एक साल में शेयर 3125 रुपये तक का भाव दिखा सकता है.
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज के अनुसार निवेशक आरआईएल में अर्निंग ग्रोथ और इन्क्रीमेंटल कैपेक्स पर रिटर्न को लेकर फोकस कर रहे हैं. हम रिटेल, जियो में एक्सीलरेटेड ब्रॉडबैंड ट्रैक्शन में तेजी, O2C में स्टेबल एबिटडा ग्रोथ और CY24 में नई ऊर्जा की कमीशनिंग के चलत आरआईएल के रेवेन्यू में ग्रोथ देख रहे हैं. FY24E में 16% एबिटडा ग्रोथ के लिए एबिटडा मल्टीपल हिस्टोरिक एवरेज के हाइएस्ट लेवल के साथ रिस्क रिवॉर्ड फेवरेबल है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 3,125 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.
वैल्यू अनलॉकिंग
ब्रोकरेज का कहना है कि निवेशकों का फोकस RIL के अर्निंग ग्रोथ, रिटर्न और वैल्यू अनलॉकिंग पर है. निवेशक बढ़े हुए कैपेक्स, रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल में सुधार की स्थिरता, Jio में 5G कैपेक्स मोनेटाइजेशन, ग्रीन एनर्जी कैपेक्स की स्थिति और डी-मर्जर के लिए संभावित डेडलाइन के आधार पर रिटेल सेक्टर की स्केलेबिलिटी को समझना चाहे रहे हैं.
O2C: रिफाइनिंग, पेटकैम में सुधार
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि रिफाइनिंग और पेटकैम में लगातार सुधार हो रहा है. चीन में इन्वेंट्री करेक्शन और डीडी में सुधार से पेटकेम मार्जिन में सुधार हो रहा है. अमेरिका में ईथेन की कम कीमतों से भी मार्जिन को मदद मिल रही है. हालांकि, चीन में बढ़ी हुई क्षमता वृद्धि से FY24E में मार्जिन LT औसत से कम होने की संभावना है.
Jio का मार्जिन बढ़ने की उम्मीद
लगभग 100 मिलियन संभावित ब्रॉडबैंड एड्रेसेबल मार्केट के साथ, Jio के पास एग्रेसिव मार्केट शेयर टारगेट है. Jio ने ब्रॉडबैंड सब ऐड में 55 फीसदी इंक्रीमेंटल मार्केट शेयर हासिल कर ली है. कंपनी का इंट्रा-सिटी फाइबर रूट किलोमीटर के टर्म में भारती एयरटेल के मुकाबले 7 गुना है, लेकिन मंथली ब्रॉडबैंड सब ऐड 2-2.2 गुना है. उम्मीद है कि तेजी से एफडब्ल्यूए रोलआउट से ब्रॉडबैंड सब ऐड में तेजी आएगी. मार्जिन बढ़ जाएगा क्योंकि 5G पर डाटा की लागत 4G पर डाटा की लागत का केवल एक अंश है.
ग्रीन एनर्जी
5GW HJT सोलर PV मॉड्यूल क्षमता और 5 GWh LFP स्थिर भंडारण CY24 के मिड तक शुरू हो जाएगा. कैलेंडर ईयर 2025 के अंत तक पीवी मॉड्यूल क्षमता को 20GW तक बढ़ाया जाएगा. शुरूआती उत्पादन का अधिकांश हिस्सा कैप्टिव जेनरेशन प्लांट्स (20GW क्षमता) में उपयोग किया जाएगा जो CY26 तक ऑनलाइन हो जाएंगे.
कंपनी के नतीजों पर एक नजर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 19 फीसदी बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये हो गया. यह अब तक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा है. तेल एवं पेट्रो रसायन कारोबार से आय बढ़ने और रिटेल व टेलिकॉम की मजबूत ग्रोथ से रिकॉर्ड मुनाफा आया है. कंपनी की आय 2.8 फीसदी बढ़कर 2.39 लाख करोड़ रुपये हो गई. पूरे वित्त वर्ष में मुनाफा 66,702 करोड़ रुपये रहा है जो अब तक सबसे ज्यादा सालाना मुनाफा है. RIL का EBITDA सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 41,389 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान से बेहतर है. मुख्य कारोबार ऑयल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल की टैक्स के पहले आय 14.4 फीसदी बढ़कर 16,293 करोड़ रुपये रही. रिलायंस जियो का मुनाफा 15.6 फीसदी बढ़कर 4984 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रिटेल बिजनेस में मुनाफा 13 फीसदी बढ़कर 2415 करोड़ रुपये रहा. आरआईएल का डेट फ्लैट रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)