scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, Tata Steel, MTNL, SBI, Indian Hotels समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 25 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 26 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Green Energy, RIL, JSW Steel, Delta Corp, ONGC, SBI, LIC, Spice Jet, IRFC, Shree Renuka Sugars, Vijaya Diagnostic Centre, Emami, Wipro, Vaibhav Global, Lemon Tree Hotels, Sterling and Wilson Renewable Energy, Kirloskar Oil Engines, SJVN, Suzlon Energy, IRCON, Bajaj Finance जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

RIL

विभिन्न कारोबार से जुड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज एक होल्डिंग कंपनी बन सकती है. इसके तहत प्रमुख कारोबार को संभाल रही स्वतंत्र रूप से काम करने वाली इकाइयों में इसकी बहुलांश हिस्सेदारी होगी. फिच समूह की इकाई क्रेडिट सूइट्स ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही. उसने कहा कि कर्ज के मोर्चे पर बेहतर स्थिति के साथ इसके दूरसंचार और खुदरा क्षेत्रों के लिये अर्निंग आउटलुक बेहतर रहने का अनुमान है. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में ग्रुप की उत्तराधिकार योजना को आगे बढ़ाया है.

Tata Steel

Advertisment

ग्‍लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ने टाटा स्टील की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को Ba1 से बढ़ाकर Baa3 कर दिया है और आउटलुक को पॉजिटिव से स्टेबल में बदल दिया है. रेटिंग एजेंसी को उम्मीद है कि स्टील की नरम कीमतों के कारण रेवेन्‍यू पर असर पड़ने के बावजूद कंपनी की लाभप्रदता बढ़ेगी, और कंपनी अपनी Baa3 रेटिंग के लिए उपयुक्त संतुलित पूंजी आवंटन और वित्तीय मेट्रिक्स के साथ कंजर्वेटिव फाइनेंशियल पॉलिसीज को बनाए रखेगी.

Religare Enterprises

डाबर इंडिया के प्रवर्तक बर्मन परिवार से जुड़ी इकाइयों ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में 26 फीसदी तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंपनी के शेयरधारकों को 2,116 करोड़ रुपये की खुली पेशकश की घोषणा की है. खुली पेशकश परिवार की हिस्सेदारी बढ़ाने और आरईएल को नियंत्रण में लेने के इरादे से की गई है. इससे वित्तीय सेवा कंपनी में परिवार की हिस्सेदारी वर्तमान के करीब 21 से बढ़कर 51 फीसदी होने की उम्मीद है.

MTNL

कंपनी महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) सरकार की गारंटी वाले डेट बॉन्ड के जरिये 3,126 करोड़ रुपये जुटाने को शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी. कंपनी द्वारा दायर एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी गई है. वर्ष 2022 में मंत्रिमंडल ने बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये के दूसरे पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी थी.

SBI, Indian Bank

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दिशानिर्देशों से जुड़े प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इंडियन बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों पर जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि एसबीआई पर 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह मौद्रिक दंड ‘ऋण और अग्रिम - वैधानिक और अन्य प्रतिबंध’ और समूह के भीतर लेन-देन तथा कर्ज के प्रबंधन पर जारी निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है.

Indian Hotels

टाटा ग्रुप की हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने कहा कि उसने सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एक रिजॉर्ट खोलकर राज्य में अपने परिचालन का विस्तार किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि 14 एकड़ भूमि में फैला यह रिजॉर्ट एक शांत जगह में है और यह सिक्किम के सौंदर्यशास्त्र और समकालीन डिजाइन को दर्शाता है.

Power Grid

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए बॉन्ड जारी कर 2,250 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बॉन्ड पर गठित निदेशकों की समिति ने 25 सितंबर को हुई बैठक में दूसरी किस्त में वित्त वर्ष 2023-24 में 2,250 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. बॉन्ड के जरिये जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा.

Sbi Ril Indian Hotels Tata Steel Stocks In Focus