scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, Tata Steel, JFSL, Vedanta, BEL समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to watch

Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 अगस्‍त को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, Tata Steel, Vedanta, ONGC, IOC, GAIL, Tata Motors, BEL, JFSL, Suzlon, Powergrid, Bharat Electronics, Indostar Capital Finance, HDFC Bank, Indostar Capital Finance, Sasken Technology, Linde India, Paytm, UNO Minda जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

Reliance Industries

अरबपति मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग आज 28 अगस्त को होने जा रही है. पिछले हफ्ते जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डीमर्जर और लिस्टिंग के बाद, दूरसंचार और रिटेल बिजनेस के आईपीओ के लिए टाइम लिमिट समयसीमा, जियो फाइनेंशियल पर आगे की योजना, 5जी रोलआउट पर नया अपडेट और न्‍यू एनर्जी बिजनेस के तहत शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं के बारे में अपडेट मिल सकता है.

Tata Steel

Advertisment

टाटा स्टील ने इस्पात बनाने की प्रक्रिया में हाइड्रोजन का इस्तेमाल बढ़ाने की योजना बनाई है. कंपनी ने झारखंड स्थित अपने जमशेदपुर संयंत्र में पायलट परियोजना के सफल होने के बाद यह फैसला किया है. टाटा स्टील ने अप्रैल, 2023 में जमशेदपुर स्थित अपने इस्पात संयंत्र में ई-ब्लास्ट फर्नेस में 40 फीसदी इंजेक्शन सिस्टम का उपयोग करके हाइड्रोजन गैस इंजेक्ट करने का प्रयोग शुरू किया था.

Vedanta Ltd

खनन कारोबारी अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने 9,545 करोड़ रुपये (1.16 अरब डॉलर) की लागत को स्वीकार नहीं करने के मामले में सरकार के खिलाफ मध्यस्थता का मुकदमा जीत लिया है. सरकार ने कंपनी के राजस्थान तेल और गैस क्षेत्रों से अधिक भुगतान की मांग की थी. दूसरी ओर वेदांता ने कहा था कि कुछ निश्चित लागत में 9,545 करोड़ रुपये खर्च हुए. सरकार ने तेल ब्लॉक की कुछ लागत को फिर से आवंटित करने और राजस्थान ब्लॉक से उत्पादित तेल के लिए पाइपलाइन बिछाने पर आने वाली लागत के एक हिस्से को अस्वीकार कर दिया था.

ONGC, IOC, Gail

शेयर बाजारों ने लिस्टिंग नियमों को पूरा करने में विफल रहने पर सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम और गैस कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) और गेल सहित आधा दर्जन से अधिक कंपनियों पर जुर्माना लगाया है. इन कंपनियों ने स्वतंत्र और महिला निदेशकों की जरूरी संख्या से संबंधित लिस्टिंग नियमों को अनुपालन नहीं किया है.

Tata Motors

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ का कहना है कि कंपनी अपनी यूनिट्स को 2045 तक नेट जीरो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में स्थानांतरित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि कंपनी इसे हासिल करने के लिए इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन ईंधन प्रौद्योगिकी सहित कई प्रौद्योगिकियों पर काम कर रही है. अधिकारी ने कहा कि टाटा मोटर्स वाणिज्यिक वाहन खंड में सालाना 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जारी रखेगी.

BEL

रक्षा क्षेत्र की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को जुलाई और अगस्त 2023 में (अब तक) 3,289 करोड़ रुपये के नए रक्षा और गैर-रक्षा ठेके मिले हैं. कंपनी ने बयान में कहा कि ये ठेके निचले स्तर के हल्के रडार, सोनार, आईएफएफ सिस्टम, सैटकॉम सिस्टम, ईओ/आईआर पेलोड, टीआरएम/डीटीआरएम, जैमर, एनक्रिप्टर, डेटा लिंक सिस्टम, फायर कंट्रोल सिस्टम, डायरेक्टेड एनर्जी सिस्टम के लिए रडार, सेमी रग्ड टेलीफोन एक्सचेंज, सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो और विभिन्न प्रकार के रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, एएमसी और कलपुर्जों की आपूर्ति के लिए हैं.

JFSL

मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 754 करोड़ रुपये में मुकेश अंबानी के रिलायंस समूह की गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा (एनबीएफसी) इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के 3.72 करोड़ शेयर खरीदे. एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 3,72,00,000 शेयर खरीदे, जो कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.6 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयर औसतन 202.80 रुपये की कीमत पर खरीदे गए, जिससे लेनदेन का मूल्य 754.41 करोड़ रुपये हो गया.

Gail Ril Tata Steel Ongc Stocks In Focus