/financial-express-hindi/media/post_banners/2DmYnNqzfLlBfDRl9bUe.jpg)
Investors Wealth: बीते हफ्ते टॉप 10 में से 9 कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को नुकसान कराया.
Stock Market Return: पिछले हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. गुरूवार और शुक्रवार की गिरावट में निवेशकों के करीब 5.7 लाख करोड़ साफ हो गए. यानी बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 5.7 लाख करोड़ की कमी आई है. इस गिरावट में टॉप 10 यानी 10 सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों में से 9 के शेयरों ने निवेशकों को नुकसान कराया है. मार्केट कैप के मामले में टॉप 10 में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को छोड़कर बाकी सभी के शेयर लाल निशान में बंद हुए.
टॉप 10 ने दिया 1,22,092.9 करोड़ का झटका
बीते हफ्ते बाजार की गिरावट में टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप संयुक्त रूप से 1,22,092.9 करोड़ रुपये घट गया. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 843.86 अंक या 1.36 फीसदी टूटा था. इस दौरान एचडीएफसी बैंक को छोड़कर शेष सभी 9 कंपनियों मार्केट कैप में गिरावट देखी गई. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल (HUL) शामिल हैं.
RIL ने डुबोए सबसे ज्यादा पैसे
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 29,767.66 करोड़ रुपये घटकर 17,35,405.81 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस को अपने मार्केट कैप में 19,960.12 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 19,722.3 करोड़ रुपये घटकर 6,29,380.54 करोड़ रुपये रह गसा, जबकि इंफोसिस का मार्केट कैप 19,567.57 करोड़ रुपये घटकर 6,40,617.19 करोड़ रुपये रह गया.
इनमें भी हुआ नुकसान
इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 11,935.92 करोड़ रुपये घटकर 6,27,434.85 करोड़ रुपये रहा. जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 11,735.86 करोड़ रुपये घटकर 5,38,421.83 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह भारती एयरटेल (Bharati Airtel), अडानी एंटरप्राइजेज और एचडीएफसी (HDFC) के मार्केट कैप में भी गिरावट हुई.
बता दें कि यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में ब्ए़ोतरी किए जाने और आगे भी रेट हाइक जारी रहने के संकेत से दुनियाभर के बाजारों का सेंटीमेंट खराब हुआ है. ग्लोबल मंदी की आशंका के चलते भी बाजारों पर दबाव रहा है.