scorecardresearch

RIL, TCS में निवेशकों ने 4 दिन में कमाए 90 हजार करोड़ से ज्‍यादा, टॉप 10 में 7 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, इन 3 में गिरावट

RIL, TCS M-Cap: बीते सप्ताह टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 62,148.99 करोड़ रुपये बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 28,111.41 करोड़ रुपये बढ़कर 15,93,893.03 करोड़ रुपये हो गया.

RIL, TCS M-Cap: बीते सप्ताह टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 62,148.99 करोड़ रुपये बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपये हो गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 28,111.41 करोड़ रुपये बढ़कर 15,93,893.03 करोड़ रुपये हो गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Investors Wealth

Top 10 Indian Companies: मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से 7 का कंबाइंड रूप से मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले हफ्ते 1,50,679.28 करोड़ रुपये बढ़ गया. (pixabay)

Top 10 M-Cap Companies: मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से 7 का कंबाइंड रूप से मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले हफ्ते 1,50,679.28 करोड़ रुपये बढ़ गया. बाजार में ओवरआल सेंटीमेंट बेहतर और आशावादी रहने का सबसे ज्यादा फायदा इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस को हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में 890.05 अंक यानी 1.37 फीसदी की उछाल दर्ज की गई. बता दें कि बीते हफ्ते बाजार में 4 कारोबारी दिन आयोजित हुए. मंगलवार को दिवाली बलिप्रतिपदा पर बाजार बंद थे.

इस तेजी का लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और भारती एयरटेल को हुआ. दूसरी ओर टॉप 10 कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस को अपने मार्केट कैपिटलाइजेशन में गिरावट का सामना करना पड़ा.

Reliance Industries का मार्केट कैप 15.94 लाख करोड़ के करीब

Advertisment

बीते सप्ताह टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 62,148.99 करोड़ रुपये बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह टीसीएस के मूल्यांकन में सर्वाधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान इंफोसिस का मार्केट कैपिटलाइजेशन 28,616.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,681.75 करोड़ रुपये हो गया. देश की अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 28,111.41 करोड़ रुपये बढ़कर 15,93,893.03 करोड़ रुपये हो गया.

वहीं एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,136.61 करोड़ रुपये बढ़कर 11,42,215.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,032.75 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,317.36 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,828.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,32,585.63 करोड़ रुपये हो गया. आईटीसी ने भी इस दौरान 3,803.8 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 5,47,808.43 करोड़ रुपये हो गया.

SBI का मार्केट कैप घटा

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14,502.5 करोड़ रुपये घटकर 5,02,589.52 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11,308.97 करोड़ रुपये घटकर 6,46,254.41 करोड़ रुपये रह गया. जबकि बजाज फाइनेंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 4,973.68 करोड़ रुपये घटकर 4,46,169.40 करोड़ रुपये हो गया.

इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा बरकरार रखा है. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

Infosys Market Capitalisation Hdfc Bank Stock Market Ril Tcs