scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे RIL, Titan, TCS, TVS Motors समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks to Watch

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 अक्‍टूबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में RIL, Titan Company, Jindal Steel And Power, Vodafone Idea, SBI, TVS Motors, TCS, Tata Power, Airtel, Kalyan Jewellers, Bank of Baroda, Biocon, Metropolis Healthcare, Prestige Estates Projects, Indian Energy Exchange, Vakrangee, United Spirits, Kernex Microsystems India, Adani Green Energy जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.

RIL

अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 0.59 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 4,966.80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि ,इस निवेश के तहत रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) का इक्विटी मूल्य 8.381 लाख करोड़ रुपये (100.83 अरब अमेरिकी डॉलर) है. इस तरह यह इक्विटी मूल्य के हिसाब से देश की टॉप 4 कंपनियों में शामिल है. एडीआईए की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के जरिये होने वाले इस निवेश से एआईडीए को फुल पेड आधार पर आरआरवीएल में 0.59 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी मिलेगी.

Titan Company

Advertisment

ज्वैलरी-टू-वॉच-टू-आईवियर कंपनी ने सितंबर वित्त वर्ष 2024 को समाप्त तिमाही के लिए सालाना 20 फीसदी की रेवेन्‍यू ग्रोथ दर्ज की है, जिसमें ज्वैलरी डिवीजन में 19 फीसदी, घड़ियां और पहनने योग्य वस्तुओं में 32 फीसदी और आईकेयर सेगमेंट में 12 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. उभरते कारोबार की ग्रोथ सालाना आधार पर 29 फीसदी रही, जबकि कैरेटलेन की तिमाही में सालाना आधार पर 45 फीसदी की ग्रोथ रही. टाइटन ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 81 स्टोर जोड़े हैं, जिससे सितंबर वित्त वर्ष 24 तक इसकी रिटेल प्रेजेंस 2859 स्टोर तक पहुंच गई है.

Jindal Steel And Power

जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) अपनी अंगुल इकाई को भारत का सबसे बड़ा एकल-स्थल इस्पात विनिर्माण संयंत्र बनाने की योजना बना रही है. कंपनी के प्रबंध निदेशक विमलेंद्र झा ने न्‍यूज एजेंसी को बताया कि इस समय ओडिशा संयंत्र की क्षमता मौजूदा 56 लाख टन प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 1.16 करोड़ टन प्रतिवर्ष की जा रही है. उन्होंने योजना के लिए कोई समयसीमा साझा किए बिना कहा कि हम अगले साल तक अंगुल में क्षमता को दोगुना से अधिक कर रहे हैं. आगे चलकर हमारी इसे 2.4 करोड़ टन प्रतिवर्ष तक बढ़ाने की महत्वाकांक्षा है, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा एकल-स्थल इस्पात संयंत्र बन जाएगा.

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने उसके चेयरमैन दिनेश कुमार खारा का कार्यकाल अगले साल अगस्त तक बढ़ा दिया है. उनका कार्यकाल छह अक्टूबर, 2023 को समाप्त हो रहा था. एसबीआई ने वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के हवाले से शेयर बाजार को सूचित किया कि सरकार ने खारा का कार्यकाल अक्टूबर 2023 से उनकी 63 वर्ष की आयु तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ा दिया है.

TVS Motors

दोपहिया एवं तिपहिया बनाने वाली घरेलू कंपनी टीवीएस मोटर ने जर्मनी के बीएमडब्ल्यू ग्रुप की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरैड के साथ मिलकरअपने पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन का उत्पादन शुरू किया है. टीवीएस मोटर के अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन 'सीई 02' को शुरुआत में यूरोप में बेचा जाएगा और बाद में इसे भारत में भी ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा. बेंगलुरु से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित संयंत्र में दोनों कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किए जाने वाले वाहनों का उत्पादन होता है.

TCS

दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के निदेशक मंडल की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. टीसीएस ने शेयर बाजारों को एक सूचना में यह जानकारी दी. टाटा समूह की कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि वह 18,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों की पुनर्खरीद करेगी. इस दौरान 4,500 रुपये प्रति शेयर मूल्य के चार करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद करने की बात कही गई थी. ये शेयर मार्च, 2022 में जारी किए गए थे.

Titan Company Tvs Motors Ril Tcs Stocks In Focus