/financial-express-hindi/media/post_banners/q4E5T0vITd2HQZ8bIf8k.jpg)
Rishabh Instruments: आज 30 अगस्त 2023 को ग्लोबल एनर्जी एफिसिएंसी सॉल्यूशंस कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का आईपीओ खुल गया.
Rishabh Instruments IPO Open: प्राइमरी मार्केट में एक्शन जारी है. एक के बाद एक कंपनियां शेयर बाजार में अपना स्टॉक लिस्ट करा रही हैं. इसी क्रम में आज यानी 30 अगस्त 2023 को ग्लोबल एनर्जी एफिसिएंसी सॉल्यूशंस कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (Rishabh Instruments) का आईपीओ खुल रहा है. आईपीओ का साइज 491 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 418-441 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ 30 अगस्त से 1 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
आईपीओ में 75 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 943 लाख शेयरों की बिक्री इसके प्रमोटर्स ग्रुप और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए किया जाएगा. OFS में 15 लाख शेयर आशा नरेंद्र गोलिया, 4 लाख शेयर ऋषभ नरेंद्र गोलिया और 5.18 लाख शेयर नरेंद्र ऋषभ गोलिया HUF और 70.1 लाख शेयर SACEF Holdings II द्वारा बेचे जाएंगे. DAM Capital Advisors Ltd, मिरे एसेट कैपिटल मार्केट्स इंडिया और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू के लीड मैनेजर्स होंगे.
क्या आपको करना चाहिए सब्सक्राइब
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने Rishabh Instruments के IPO में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ग्लोबल इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो बड़े और योग्य बाजारों में आपरेट कर रही है. एनालिस्ट भी मान रहे हैं कि इंडस्ट्रियलाइजेशन ट्रेंड्स का इसे लाभ मिलेगा. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से कंपनी FY23 अर्निंग के 34.3x P/E पर वैल्यूड है और इक्विटी शेयर जारी करने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 1674 करोड़ है. ब्रोकरेज का मानना है कि यह वैल्युएशन वाजिब नजर आ रहा है और यहां से शेयर में ग्रोथ की उम्मीद है.
ग्रे मार्केट में क्या है प्रीमियम
Rishabh Instruments के अनलिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. आज आईपीओ खुलने वाले दिन ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 85 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 441 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 19 फीसदी है. आने वाले घंटों में अगर सब्सक्रिप्शन मजबूत रहता है तो ग्रे मार्केट प्रीमियम भी बढ़ सकता है.
क्या करती है कंपनी
Rishabh Instruments एक एंट्रीग्रेटेड प्लेयर है जो इलेक्ट्रिकल ऑटोमेशन डिवाइसेस, मीटरिंग, कंट्रोल, सुरक्षा उपकरणों, पोर्टेबल टेस्ट और मीजरिंग इंस्ट्रूमेंट के डिजाइन, विकास, निर्माण और आपूर्ति में शामिल है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए प्राइस बैंड के निचले और ऊपरी स्तर पर क्रमश: 469.10 करोड़ रुपये और 490.78 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर तय की गई है. इस कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर ही लिस्ट होंगे.
कम से कम कितना निवेश
अगर आप इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो 1 लॉट के लिए कम से कम 14994 रुपए का निवेश जरूरी है. कंपनी ने 1 लॉट में 34 शेयरों को रखा है. निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए 194922 रुपए निवेश कर सकते हैं. शेयर अलॉटमेंट 6 सितंबर को होगा. स्टॉक की लिस्टिंग 11 सितंबर को होगी.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
Rishabh Instruments आईपीओ से जुटाए राशि में से 59.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नासिक में अपनी विनिर्माण सुविधा के विस्तार और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. कंपनी अपने आईपीओ के माध्यम से मूल्य दायरे के निचले स्तर से 469.10 करोड़ रुपये और ऊपरी स्तर से 490.78 करोड़ रुपये प्राप्त करेगी.
कंपनी के फाइनेंशियल
वित्त वर्ष 2023 में Rishabh Instruments का परिचालन से आने वाला रेवेन्यू बढ़कर 569.54 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 470.25 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 49.69 करोड़ रुपये था, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह 49.65 करोड़ रुपये था.