/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/xYEtfuNEGuhSWcs4Shpc.jpg)
Rishabh Instruments Listing: ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का शेयर बीएसई पर 460 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 441 रुपये था. (reuters)
Rishabh Instruments Stock Price: ग्लोबल एनर्जी एफिसिएंसी सॉल्यूशंस कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (Rishabh Instruments) की आज स्टॉक मार्केट में सुस्त लिस्टिंग रही है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 460 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 441 रुपये था. यानी लिस्टिंग 4 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई है. वहीं लिस्टिंग के बाद शेयर टूटकर 430 रुपये के आस पास आ गया. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर बाजार का रिस्क नहीं ले सकते तो शेयर को बेचकर निकल जाना चाहिए. शेयर के लिए आज का हाई 470 रुपये तो लो 432 रुपये है. अभी यह 450 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है.
करीब 32 गुना हुआ था सब्सक्राइब
Rishabh Instruments के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इस आईपीओ में QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 72.54 गुना भरा है. NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह करीब 31.29 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 8.44 गुना भरा है. ओवरआल यह इश्यू 31.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
निवेशकों को बेच देना चाहिए स्टॉक
Swastika Investmart के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट अनुभूति मिश्रा का कहना है कि Rishabh Instruments की लिस्टिंग सुस्त रही है और यह 441 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 4 फीसदी प्रीमियम के साथ 460 रुपये पर लिस्ट हुआ. यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो एनर्जी एफिसिएंसी सॉल्यूशंस पेश करती है. इसका एक डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और वर्टिकली एंटीग्रेटेड आपरेशन है. हालांकि, कंपनी को अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन और सेमीकंडक्टर जैसे उत्पादन इनपुट की किसी भी कमी से संबंधित जोखिमों का सामना करना पड़ता है. आईपीओ का वैल्युएशन भी थोड़ा अधिक था. उनका कहना है कि लिस्टिंग के बाद निवेशकों को पोजिशन से बाहर निकलने की सलाह है. हालांकि, अगर कोई हाई रिस्क इन्वेस्टर है तो आईपीओ प्राइस पर स्टॉप लॉस लगाकर इसे होल्ड कर सकते हैं.
क्या करती है कंपनी
Rishabh Instruments एक एंट्रीग्रेटेड प्लेयर है जो इलेक्ट्रिकल ऑटोमेशन डिवाइसेस, मीटरिंग, कंट्रोल, सुरक्षा उपकरणों, पोर्टेबल टेस्ट और मीजरिंग इंस्ट्रूमेंट के डिजाइन, विकास, निर्माण और आपूर्ति में शामिल है. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए प्राइस बैंड के निचले और ऊपरी स्तर पर क्रमश: 469.10 करोड़ रुपये और 490.78 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर तय की गई है. इस कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर ही लिस्ट होंगे.
कंपनी के फाइनेंशियल
वित्त वर्ष 2023 में Rishabh Instruments का परिचालन से आने वाला रेवेन्यू बढ़कर 569.54 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 470.25 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 49.69 करोड़ रुपये था, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह 49.65 करोड़ रुपये था.
(Disclaimer: शेयर पर विचार एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)