scorecardresearch

दमानी ने कोचिन शिपयार्ड के खरीदे 6.95 लाख शेयर, झुनझुनवाला ने Va Tech Wabag पर लगाया दांव

Investment trend of Ace Investors: दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने कोचिन शिपयार्ड पर दांव खेला है.

Investment trend of Ace Investors: दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने कोचिन शिपयार्ड पर दांव खेला है.

author-image
FE Online
New Update
Investment trend

Investment trend of Ace Investors: दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने कोचिन शिपयार्ड पर दांव खेला है. दमानी ने कोचिन शिपयार्ड में करीब 0.50 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है. वहीं, राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में वाटर मैनेजमेंट कंपनी वीए टेक वबाग (VA Tech Wabag) को शामिल किया है. झुनझुनवाला फैमिली के पास इस कंपनी की 8.04 फीसदी हिस्सेदारी है. आज के कारोबार में दोनों ही कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी नजर आ रही है.

दमानी ने कोचिन शिपयार्ड के 6.95 लाख शेयर खरीदे

राधा किशन दमानी ने कोचिन शिपयार्ड के करीब 6.95 लाख शेयर खरीदे हैं. इस तरह से कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.50 फीसदी के करीब हो गई है. दमानी ने 349.14 रुपये के इक्विटी भाव पर यह खरीददारी की है. आज शेयर का भाव 372 रुपये तक पहुंच गया था. फिलहाल शेयर 363 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. कोचिन शिपयार्ड देश में सबसे बड़ी शिपबिल्डिंग और मेंटिनेंस फैसिलिटी है. कंपनी 1972 में बनी थी.

दमानी ने स्पेंसर्स में भी बढ़ाई हिस्सेदारी

Advertisment

आरके दमानी ने स्पेंसर्स रिटेल लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 0.11 फीसदी बढ़ाई है. दमानी के पास कंपनी के 1,986,324 शेयर हैं और करंट प्राइस 76 रुपये पर उनकी कुल वैल्यू 15.1 करोड़ है. कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 2.20 फीसदी है.

झुनझुनवाला ने Va Tech Wabag में खरीदे 5 लाख शेयर

झुनझुनवाला फैमिली ने वाटर मैनेजमेंट कंपनी वीए टेक वबाग के 5 लाख शेयर अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए हैं. इस खरीददारी के साथ कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 8.04 फीसदी हो गई है. करंट प्राइस 191.50 रुपये के हिसाब से इन शेयरों की कुल वैल्यू 96 करोड़ रुपये के करीब है. शेयर में आज करीब 3 फीसदी तेजी है और इसका भाव 193.20 रुपये हो गया है. राकेश झुनझुनवाला ने टाटा मोटर्स के भी करीब 4 करोड़ शेयर खरीदे हैं, जिससे उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 1.29 फीसदी हो गई है.

VA Tech Wabag नगरपालिकाओं और बिजनेस हाउसेज को वाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रदान करती है. यह कंपनी जल संरक्षण, वाटर रीसाइक्लिंग और वाटर रिसोर्सेज को दोबारा इस्तेमाल करने के क्षेत्र में कंपनियों, बड़े कॉर्पोरेशन और सरकारी संस्थाओं को सलाह देती है और पानी से जुड़ी समस्याओं का समाधान करती है. मार्च, 2020 तक कंपनी को 5947 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं.

झुनझुनवाला ने यहां बढ़ाई हिस्सेदारी

झुनझुनवाला ने एनसीसी में अपनी हिस्सेदारी 0.69 फीसदी बढ़ाकर 12.14 फीसदी कर दी है. वहीं, एग्रोटेक फूड्स में 2.87 फीसदी बढ़ाकर 8.01 फीसदी कर दी है. झुनझुनवाला ने जुबिलेंट लाइफ साइंस में हिस्सेदारी 0.63 फीसदी बढ़ाकर 5.74 फीसदी कर दी है. जबकि ल्यूपिन में हिस्सेदारी 0.06 फीसदी बढ़ाकर 1.53 फीसदी कर दी है. हालांकि फेडरल बैंक में 0.47 फीसदी, एस्कार्ट में 1.78 फीसदी, आटोलाइन इंडस्ट्रीज में 0.28 फीसदी और टाइटन कंपनी में 0.01 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है.

Stock Market Rakesh Jhunjhunwala