scorecardresearch

Rolex Rings IPO: रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइउब, ग्रे मार्केट प्रीमियम पहुंचे 50% पर

Rolex Rings IPO: ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ आज 28 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने इसके लिए 880-900 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.

Rolex Rings IPO: ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ आज 28 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी ने इसके लिए 880-900 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है.

author-image
FE Online
New Update
Devyani International IPO

Devyani International's IPO opens today for subscription

Rolex Rings IPO: ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली रोलेक्स रिंग्स का आईपीओ आज 28 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और पहले ही दिन यह ओवरसब्सक्राइब हो गया. कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के बावजूद आज रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ को निवेशकों का भरपूर समर्थन मिला और आईपीओ खुलने के पहले ही दिन यह ओवरसब्सक्राइब हो गया. 731 करोड़ के यह आईपीओ 1.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 731 करोड़ के इस इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के लिए कंपनी ने 880-900 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. सब्सक्रिप्शन के लिए यह आईपीओ तीन दिन खुला रहेगा यानी कि 30 जुलाई तक बिड कर सकेंगे. आईपीओ की सफलता के बाद इसके इक्विटी शेयर्स बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होंगे.

Glenmark Life Sciences IPO पहले ही दिन हुआ ओवरसब्सक्राइब, 6 अगस्त को हो सकती है लिस्टिंग

56 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे इशू

Advertisment

रोलेक्स रिंग्स के आईपीओ के तहत 56 करोड़ रुपये के नए शेयर इशू किए जाएंगे जबकि 675 करोड़ रुपये के शेयर रिवेंडेल पीई एलएलसी (पूर्व नाम एनएसआर-पीई मॉरीशस एलएलसी) द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत इशू किए जाएंगे. नए शेयरों के जरिए मिले फंड का इस्तेमाल कंपनी लंबे समय के लिए वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी और इसका इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा. इस इशू के लिए इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

अमेरिकी शेयर बाजार में पूरे साल तेजी के आसार, S&P 500 ETF में निवेश दे सकता है बेहतर रिटर्न

प्रॉफिट बढ़ा लेकिन रेवेन्यू में गिरावट

गुजरात के राजकोट में स्थित यह रोलेक्स रिंग्स देश में फॉर्ज्ड और मशीन्ड कंपोनेंट्स बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी को 86.95 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 52.94 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. हालांकि इसके रेवेन्यू में गिरावट आई. ऑपरेशंस के जरिए इसका रेवेन्यू वित्त वर्ष 2019-20 में 666 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2020-21 में 616.36 करोड़ रुपये रह गया.

Ipo