/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/OhTebjrfBVeyQ6qmLqAB.jpg)
Route Mobile के आईपीओ में निवेश करने वालों का पैसा करीब 4 गुना बढ़ चुका है.
Why You Should Invest in Route Mobile: करीब 25 महीने पहले शेयर बाजार में एंट्री करने वाले Route Mobile के आईपीओ में निवेश करने वालों का पैसा करीब 4 गुना बढ़ चुका है. हालांकि शेयर में इस साल दबाव देखने को मिला है. इस साल अबतक यह शेयर करीब 26 फीसदी टूट चुका है और 1330 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. शेयर में अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 45 फीसदी कमजोरी आ चुकी है. रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद करीब आधे भाव पर आ चुके इस मल्टीबैगर में फिर कमाई का मौका है. आईपीओ में चूक गए तो अब आकर्षक छूट का फायदा उठा सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस इसमें 35 फीसदी अपसाइड देख रहे हैं.
शेयर के लिए टारगेट 1790 रुपये
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Route Mobile में खरीदारी की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 1790 रुपये का दिया है. करंट प्राइस 1330 रुपये के लिहाज से इसमें 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा है. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 94 फीसदी और तिमाही आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 850 करोड़ रहा. ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ मजबूत रही है. हाल ही में ILD की कीमतों में इजाफा हुआ है और OTT क्लाइंट के साथ एंगेजमेंट बढ़ा है. कंपनी ने कुछ नए BFSI क्लाइंट जोड़े हैं.
RIL: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का क्या है भविष्य, तिमाही नतीजों के बाद निवेश करें या बेच दें
रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रहेगी
Route Mobile EBITDA मार्जिन भी 110 बीपीएस सुधरकर 11.9 फीसदी हो गया है. कंपनी को पूरा भरोसा है कि फाइनेंशियल ईयर की दूसरी छमाही में रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रहेगी. FY23 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ आउटलुक 50-60 फीसदी है. 4QFY22 तक EBITDA मार्जिन भी 150 bps से ज्यादा सुधर सकता है. PSU क्लाइंट के बिलिंग मेथॉडोलॉजी में बदलाव से कैशफ्लो प्रभावित हुआ है. कुछ पेमेंट में डिले भी एक निगेटिव फैक्टर है. ब्रोकरेज ने FY23-25E के लिए EPS अनुमान को 2.7%-4.9% बढ़ा दिया है.
अबतक करीब 4 गुना कर चुका है पैसा
Route Mobile का शेयर 21 सितंबर 2020 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था. आईपीओ के तहत इश्यू प्राइस 350 रुपये था, जबकि शेयर की लिस्टिंग 100 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम के साथ 708 रुपये पर हुई. लिस्टिंग डे पर शेयर 86 फीसदी प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर बंद हुआ. अभी यह 1329 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी इश्यू प्राइस से करीब 280 फीसदी मजबूत होकर.
भारी डिस्काउंट पर है स्टॉक
वैसे शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से अच्छे खासे डिस्काउंट पर है. 12 अक्टूबर 2021 को शेयर ने 2388 रुपये का लेवल टच किया था. यानी लिस्ट होने के 13 महीनों से कम समय में शेयर अपने इश्यू प्राइस से 582 फीसदी मजबूत हुआ. इसके बाद शेयर में गिरावट आती गई और 23 जून 2022 को शेयर ने 1052 का लो लेवल टच किया. अभी यह 1329 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो रिकॉर्ड हाई से 45 फीसदी डिस्काउंट पर है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)