scorecardresearch

Royal Enfield Parent Company: बुलेट की स्‍पीड से भाग रहा है ये ऑटो शेयर, बना रहा है रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, 1 लाख करोड़ एमकैप में शामिल

Royal Enfield Parent Company: 1 लाख करोड़ मार्केट कैप के साथ Eicher Motors बीएसई पर लिस्‍टेड सबसे ज्‍यादा मार्केट कैप के मामले में टॉप 5 ऑटो कंपनियों में शामिल हो गई है.

Royal Enfield Parent Company: 1 लाख करोड़ मार्केट कैप के साथ Eicher Motors बीएसई पर लिस्‍टेड सबसे ज्‍यादा मार्केट कैप के मामले में टॉप 5 ऑटो कंपनियों में शामिल हो गई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Royal Enfield Parent Company: बुलेट की स्‍पीड से भाग रहा है ये ऑटो शेयर, बना रहा है रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, 1 लाख करोड़ एमकैप में शामिल

Eicher Motors के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी आई है. यह एक साल के हाई पर पहुंच गया.

Eicher Motors on Record High, Should You Buy: बुलेट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयरों में तेजी बनी हुई है. आज 15 सिंतबर यानी गुरूवार को Eicher Motors का शेयर नए रिकॉर्ड हाई 3669 रुपये पर पहुंच गया है. इसी के साथ कंपनी बीएसई पर लिस्‍टेड उन कंपनियों के क्‍लब में शामिल हो गई है, जिनका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ है. 1 महीने में इस शेयर में करीब 29 फीसदी की तेजी आ चुकी है. वहीं लंबी अवधि में यह मल्‍टीबैगर साबित हुआ है.

5वीं सबसे ज्‍यादा वैल्‍यू वाली ऑटो कंपनी

1 लाख करोड़ मार्केट कैप के साथ Eicher Motors बीएसई पर लिस्‍टेड सबसे ज्‍यादा मार्केट कैप के मामले में टॉप 5 ऑटो कंपनियों में शामिल हो गई है. मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 2.52 लाख करोड़, M&M का मार्केट कैप 1.61 लाख करोड़, टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 1.48 लाख करोड़, बजाज ऑटो का मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ और Eicher Motors का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ है.

524 गुना रिटर्न देने वाला स्‍टॉक

Advertisment

आयशर मोटर्स ने बीते 20 साल में करीब 524 गुना या 42300 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 7 रुपये से बढ़कर 3669 रुपये पर पहुंच गया था. 15 सितंबर 2022 में शेयर 7 रुपये के भाव पर था. इस लिहाज से देखें तो निवेशकों का 1000 रुपये 20 साल बाद 5.2 लाख से ज्‍यादा हो गया. जिन्‍होंने इसमें 20 हजार रुपये लगाए थे, उनका निवेश बढ़कर 1 करोड़ से ज्‍यादा हो गया.

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 4170 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Eicher Motors ने हाल ही में Hunter 350 लॉन्‍च किया है. डोमेस्टिक लेवल पर कंपनी का फोकस इस प्रोडक्‍ट के साथ पहली बार बाइक खरीदने वालों पर है. कंपनी ने ज्‍यादा यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है. कंपनी के मोटरसाइकल प्रोडक्‍शन में भी ग्रोथ देखने को मिल रही है.

रॉयल एनफील्‍ड का हालिया वॉल्‍यूम बेहतर रहा है. अगस्‍त 2022 में 70,000 यूनिट्स के साथ मंथली बेसिस पर 26 फीसदी ग्रोथ रही है. EV बाइक पर कंपनी का फोकस है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY22-24E के दौरान रॉयल एनफील्‍ड का वॉल्‍यूम 25 फीसदी CAGR से बढ़ सकता है. जबकि CV वॉल्‍यूम इस दौरान 22 फीसदी CAGR से ग्रोथ कर सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Royal Enfield Eicher Motors Auto Stocks Auto Industry