scorecardresearch

RR Kabel ने Luminous के घरेलू इलेक्ट्रिकल कारोबार का किया अधिग्रहण, IPO लाने का है इरादा

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल काबरा ने कहा कि यह अधिग्रहण RR Kabel के कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल गुड्स बिजनेस मसलन पंखे, लाइट और उपकरण को और मजबूत करेगा.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल काबरा ने कहा कि यह अधिग्रहण RR Kabel के कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल गुड्स बिजनेस मसलन पंखे, लाइट और उपकरण को और मजबूत करेगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
RR Kabel acquires Luminous'

RR Kabel ने Luminous के घरेलू इलेक्ट्रिकल कारोबार का अधिग्रहण है.

इक्विटी फर्म TPG कैपिटल द्वारा समर्थित वायर और केबल बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल (RR Kabel) ने फ्रांसीसी इंजीनियरिंग कंपनी श्नाइडर (Schneider) से ल्यूमिनस पावर (Luminous Power) के घरेलू इलेक्ट्रिकल कारोबार (HEB) का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल काबरा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौदे के बारे में बताते हुए कहा कि यह अधिग्रहण आरआर काबेल के कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल गुड्स बिजनेस मसलन पंखे, लाइट और उपकरण को और मजबूत करेगा.

Infosys Q4 Results: इंफोसिस के मुनाफे में 12% और रेवेन्यू में 23% का इजाफा, 16 रुपये डिविडेंड देने का एलान

Advertisment

आईपीओ लाना चाहती है कंपनी

इसके अलावा, आरआर काबेल की आईपीओ लाने की भी योजना है और वह चाहती है कि कंपनी 2023 की अंतिम तिमाही में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो जाए. आरआर काबेल ने कहा इस डील के इस साल मई में पूरा होने की उम्मीद है. वहीं डील के वैल्यूएशन के बारे में पूछे जाने पर काबरा ने कहा, "दोनों कंपनियां अन-लिस्टेड हैं और उन्होंने अमाउंट का खुलासा नहीं करने का फैसला किया है."

Coronavirus: बच्चों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, इन लक्षणों के दिखने पर न भेजें स्कूल

5-6 सालों में 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का है लक्ष्य

श्नाइडर ने 2011 में ल्यूमिनस पावर की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था और बाद में 2017 में उसने शेष 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी. आरआर काबेल के कंज्यूमर (FMEG) बिजनेस के CEO विवेक अबरोल ने कहा, ‘‘पहले हमने तीन-चार वर्षों में Luminous HEB के बिना 1,000 करोड़ रुपये तक के राजस्व को छूने की योजना बनाई थी. इस अधिग्रहण के बाद अब हमारा लक्ष्य अगले पांच-छह वर्षों में 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का है.” काबरा ने कहा कि आरआर काबेल का कुल राजस्व लगभग 5,400 करोड़ रुपये है और कंपनी को अगले दो वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.

(इनपुट-पीटीआई)

Ipo