/financial-express-hindi/media/post_banners/9xflAbxBOHFvP0HZHVqI.jpg)
RR Kabel के IPO का आज पहला दिन है और ग्रे मार्केट में इसे लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. (pixabay)
RR Kabel IPO Open For Subscription: केबल बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल लिमिटेड (RR Kabel) का आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए आज 13 सितंबर को खुल गया है और यह 15 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आरआर केबल लिमिटेड ने आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 983-1035 रुपये तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 14 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं. कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 1964.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 180 करोड़ रुपये के 1739,130 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी, जबकि 1784.01 करोड़ रुपये के 17,236,808 शेयर कंपनी के प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे. आईपीओ के तहत शेयर अलॉटमेंट 21 सितंबर को होगा, जबकि 26 सितंबर को इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी.
RR Kabel: ग्रे मार्केट में क्रेज
RR Kabel के आईपीओ का आज पहला दिन है और ग्रे मार्केट में इसे लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 220 रुपये के प्रीमियम पर है. आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 1035 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 21 फीसदी है.
Equirus: सब्सक्राइब की सलाह
ब्रोकरेज हाउस Equirus सिक्योरिटीज ने आईपीओ में सब्सक्राइब की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि RR Kabel भारत की सबसे तेजी से बढ़ती कंज्यूमर इलेक्ट्रिक कंपनी (FY21-FY23) है और FY23 के अंत (FY15: ~5%) तक 7% की ब्रांडेड वैल्यू मार्केट शेयर के साथ वायर एंड केबल यानी W&C सेक्टर में 5वीं सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी भारत के लीडिंग वायर एंड केबल एक्सपोर्टर्स में भी शामिल है. जबकि कंपनी का FY23 के रेवेन्यू का 89 फीसदी हिस्सा वायर एंड केबल से संचालित था, RR Kabel अपने FMEG बिजनेस ऑर्गेनिकली और इनऑर्गेनिकली दोनों तरह से बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास 298,084 का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिशियन नेटवर्क और 114,851 का रिटेलर नेटवर्क है. आरआर काबेल का भारत के वेस्टर्न और मध्य क्षेत्रों में डॉमिनेंट पोजिशन है, हालांकि ईस्ट और साउथ रीजन में यह अपेक्षाकृत कुछ कमजोर है. RR Kabel के पास सभी प्रमुख ग्रोथ लीवर्स हैं मसलन मजबूत इंडस्ट्री टेलविंड, एक ठोस ब्रांड नाम, और ब्रॉडर प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क. FY20-FY23 में, कंपनी का रेवेन्यू, EBITDA और PAT 31%, 16% और 16% CAGR से बढ़ा है.
वायर एंड केबल इंडस्ट्री को कई फैक्टर से लाभ
ब्रोकरेज हाउस Equirus सिक्योरिटीज के अनुसार भारत के वायर एंड केबल इंडस्ट्री को कई फैक्टर से लाभ मिल रहा है, मसलन सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर फोकस, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन, बिजली की प्रति व्यक्ति उच्च खपत, कमर्शियल और रेजिडेंशियल सेक्टर्स में ग्रोथ, 5जी रोलआउट, डिजिटलीकरण पहल और चीन+1 रणनीति. बढ़ती आय और ब्रांड जागरूकता के साथ, इंडस्ट्री की ब्रांडेड हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2015 में 57 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2013 में 72 फीसदी हो गई है (आगे 80% को छूने के लिए तैयार). आरआर काबेल अपने मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, ब्रांड इमेज और प्रोडक्ट क्वालिटी को देखते हुए अच्छी स्थिति में है.
किसके लिए कितना रिजर्व
RR Kabel के आईपीओ में रिटेल निवेश्कों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व है. QIB के लिए इसमें 50% हिस्सा रिजर्व है. जबकि NII के लिए कोटा 15% हिस्सा रिजर्व है. रिटेल निवेशकों के लिए 1 लॉट 14 शेयरों का है, जिसके लिए कम से कम 14,490 रुपये निवेश करना होगा. जबकि अधिकतम 13 लॉट के लिए 188,370 रुपये लगा सकते हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)