scorecardresearch

Crorepati Stocks: इन 10 शेयरों ने 1 लाख को बनाया 1 करोड़, 10 साल में 43735% तक रिटर्न, ये है लिस्‍ट

Top Multibagger Stocks: बाजार में सही शेयरों की पहचान हो जाए तो आपका पैसा कई गुना बढ़ सकता है. ऐसे कई शेयर हैं भी जो लंबी अवधि में निवेशकों को करोड़पति बना चुके हैं.

Top Multibagger Stocks: बाजार में सही शेयरों की पहचान हो जाए तो आपका पैसा कई गुना बढ़ सकता है. ऐसे कई शेयर हैं भी जो लंबी अवधि में निवेशकों को करोड़पति बना चुके हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Representative Image.

Representative Image.

Top 10 Multibagger Stocks: शेयर बाजार ऐसी जगह है, जहां बेहद कम समय में हाई रिटर्न हासिल किया जा सकता है. बाजार में अगर सही शेयरों की पहचान हो जाए तो आपका पैसा कई गुना बढ़ सकता है. बाजार में ऐसे कई शेयर हैं भी जो लंबी अवधि में निवेशकों के लिए वेल्‍थ क्रिएटर स्‍टॉक बन गए हैं. उन्‍होंने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. हमने यहां बीते 10 साल के प्रदर्शन के आधार पर ऐसे 10 शेयर चुने हैं, जिनमें 1 लाख का निवेश 1 करोड़ या इससे ज्‍यादा हो गया. आप भी चेक करें कि आपके पोर्टफोलियो में इनमें से कोई शेयर है या नहीं.

Alkyl Amines

10 साल का रिटर्न: 13564%

1 लाख की वैल्‍यू: 1.37 करोड़ रुपये

मल्‍टीबैगर शेयरों में अल्‍काइल एमींस शामिल है. इस शेयर ने बीते 10 सालों में करीब 137 गुना या 13565 फीसदी रिटर्न दिया है. शेयर का भाव इस दौरान 22 रुपये से 3016 रुपये हो गया. यानी शेयर में 2994 रुपये की तेजी आई है. शेयर के लिए 1 साल का हाई 4385 रुपये है, जबकि 1 साल का लो 250 रुपये है.

Tanla Platforms

10 साल का रिटर्न: 13005%

1 लाख की वैल्‍यू: 1.31 करोड़ रुपये

Advertisment

टानला प्‍लेटफॉर्म ने बीते 10 साल में 131 गुना या करीब 13005 फीसदी रिटर्न दिया है. यहां 1 लाख निवेश की वैल्‍यू 1.31 करोड़ हो गई है. 10 साल में शेयर 5.48 रुपये से बढ़कर 718.15 रुपये पर पहुंच गया. यानी इसमें 712 रुपये की तेजी आई. शेयर के लिए 1 साल का हाई और लो 2094.40  रुपये और 584.80 रुपये है.

Deepak Nitrite

10 साल का रिटर्न: 11743%

1 लाख की वैल्‍यू: 1.17 करोड़ रुपये

दीपक नाइट्राइट ने 10 साल में 117 गुना या करीब 11743 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर 17 रुपये से 1997 रुपये का हो गया. 10 साल में निवेशकों का 1 लाख 1.17 करोड़ हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 3020 रुपये और 1 साल का लो 1682 रुपये है.

Power Stock: ये मिनी रत्‍न शेयर देगा हाई रिटर्न, 50 रु से सस्‍ते पावर सेक्‍टर के स्‍टॉक में क्‍यों दिख रहा है दम

Caplin Point Lab

10 साल का रिटर्न: 11500%

1 लाख की वैल्‍यू: 1.16 करोड़ रुपये

कैपलिन प्‍वॉइंट लैब ने 10 साल के दौरान 116 गुना या करीब 11500 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 1.16 करोड़ रुपये हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 1007 रुपये, जबकि एक साल का लो 626 रुपये है.

HLE Glascoat

10 साल का रिटर्न: 10266%

1 लाख की वैल्‍यू: 1.07 करोड़ रुपये

HLE Glascoat ने 10 साल के दौरान 107 गुना या करीब 10266 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 1.07 करोड़ रुपये हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 7549 रुपये, जबकि एक साल का लो 3005 रुपये है.  

Hindustan Foods

10 साल का रिटर्न: 43738%

1 लाख की वैल्‍यू: 4.38 करोड़ रुपये

Hindustan Foods ने 10 साल के दौरान 438 गुना या करीब 43738 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 4.38 करोड़ रुपये हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 568 रुपये, जबकि एक साल का लो 329 रुपये है.

Tax on Diesel, ATF, Crude: डीजल, जेट फ्यूल के एक्सपोर्ट के अलावा क्रूड पर बढ़ा टैक्‍स, सरकार ने क्‍यों लिया ये फैसला

GRM Overseas

10 साल का रिटर्न: 18902%

1 लाख की वैल्‍यू: 1.97 करोड़ रुपये

GRM Overseas ने 10 साल के दौरान 197 गुना या करीब 18902 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 1.97 करोड़ रुपये हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 935 रुपये, जबकि एक साल का लो 182 रुपये है.

Paushak

10 साल का रिटर्न: 17624%

1 लाख की वैल्‍यू: 1.75 करोड़ रुपये

Paushak ने 10 साल के दौरान 175 गुना या करीब 17624 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 1.75 करोड़ रुपये हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 12400 रुपये, जबकि एक साल का लो 7999 रुपये है.

Fineotex Chem

10 साल का रिटर्न: 16190%

1 लाख की वैल्‍यू: 1.63 करोड़ रुपये

Fineotex Chem ने 10 साल के दौरान 163 गुना या करीब 16190 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 1.63 करोड़ रुपये हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 302.50 रुपये, जबकि एक साल का लो 100.85 रुपये है.

NGL Fine Chem

10 साल का रिटर्न: 13105%

1 लाख की वैल्‍यू: 1.32 करोड़ रुपये

NGL Fine Chem ने 10 साल के दौरान 132 गुना या करीब 13105 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 1.32 करोड़ रुपये हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 3435 रुपये, जबकि एक साल का लो 1500 रुपये है.

Tasty Bite Eat

10 साल का रिटर्न: 12555%

1 लाख की वैल्‍यू: 1.26 करोड़ रुपये

Tasty Bite Eat ने 10 साल के दौरान 126 गुना या करीब 12555 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान निवेशकों का 1 लाख रुपये 1.26 करोड़ रुपये हो गया. शेयर के लिए 1 साल का हाई 19816.65 रुपये, जबकि एक साल का लो 8012.60 रुपये है.

Stock Market Investment Portfolio Retail Investors Portfolio Stock Market Investment