/financial-express-hindi/media/post_banners/lu8KDJ4KG0CzbJIUaA2m.jpg)
रुचि सोया के एफपीओ को विवादों का सामना करना पड़ा.
Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि (Patnajali) की सब्सिडियरी रुचि सोया के एफपीओ का कल (5 अप्रैल) को अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है. अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद आज इसके शेयरों में बिकवाली दिख रही है और शुरुआती कारोबार में यह करीब 19 फीसदी तक फिसल गया. मंगलवार को बीएसई पर यह 875.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था और आज यह कारोबार की शुरुआत में 706.00 रुपये के निचले भाव पर खुला था. हालांकि कारोबार आगे बढ़ने पर इसमें रिकवरी हुई और अभी यह 775.00 रुपये के भाव पर है.
3.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था एफपीओ
रुचि सोया का 4300 करोड़ रुपये का एफपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24-28 मार्च को खुला था और 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 615-650 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था. शेयरों का अलॉटमेंट 650 रुपये प्रति शेयर हुआ है. एफपीओ के जरिए जो शेयर इश्यू हुए हैं, उनकी मार्केट में 8 अप्रैल को लिस्टिंग है.
शेयर अलॉटमेंट कैसे चेक करें
- अगर आपने भी रुचि सोया के एफपीओ के लिए आवेदन किया था तो इसका अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
- बीएसई की साइट पर इस लिंक के जरिए जाएं- https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
- इश्यू टाइप सेक्शन में इक्विटी चुनें
- इश्यू नाम में ड्राप डाउन मेन्यू से रुचि सोया चुनें.
- एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें.
- इसके बाद I’m not a robot के आगे बॉक्स को चेक करें.
- फिर Search पर क्लिक करें.
- आपके एप्लीकेशन का स्टेटस पता चल जाएगा.
सेबी के एक्शन पर कई निवेशकों ने बिड वापस लिए
रुचि सोया के एफपीओ को विवादों का सामना करना पड़ा. पतंजलि के ग्राहकों को रुचि सोया के एफपीओ को लेकर एसएमएस भेजे गए जिसके चलते यह एफपीओ बाजार नियामक सेबी के रडार पर आ गया. कंपनी के प्रमोटर्स ने कहा कि इन संदेशों को भेजने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी. हालांकि सेबी ने निवेशकों को एफपीओ की बिड को वापस लेने की मंजूरी दे दी. बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक सेबी की मंजूरी के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने अपनी 97 फीसदी बिड वापस ले ली. इसके अलावा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स ने भी अपनी 1.1 फीसदी बिड वापस ले ली और कर्मियों ने 4.84 फीसदी व खुदरा निवेशकों ने 2.6 फीसदी बिड वापस ले लिया. हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशंस और म्यूचुअल फंड्स ने बिड वापस नहीं लिया.