/financial-express-hindi/media/post_banners/AxHRIid1Gl9LflaIblmI.jpg)
Ruchi Soya FPO Listing: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि (Patnajali) की सब्सिडियरी रुचि सोया के फॉलो आन पब्लिक आफरिंग यानी FPO में पैसा लगाने वालों को शानदार मुनाफा हुआ है. आज कंपनी के FPO की बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है. यह इश्यू प्राइस 650 रुपये की तुलना में 30 फीसदी प्रीमियम 855 रुपये पर लिस्ट हुआ. जबकि इंट्राडे में 36 फीसदी तक मजबूत होकर 885 रुपये के भाव तक पहुंच गया. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी के फंडामेंटल बेहतर दिख रहे हैं, इसलिए लंबी अवधि के निवेशकों को शेयर में बने रहने की सलाह है. हालांकि आर्बिट्रेज गेन के लिए जिन्होंने पैसे लगाए थ उन्हें मुनाफा वूसली करनी चाहिए.
निवेशक बने रहें या करें मुनाफा वसूली
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि Ruchi Soya के शेयरों में आगे इमेडिएट बेसिस पर कुछ बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है. जिन जिन निवेशकों ने कंपनी के FPO में आर्बिट्रेज गेन के लिए पैसे लगाए थे, उन्हें अब मुनाफा वसूली करनी चाहिए. हालांकि लंबी अवधि का नजरिया था तो शेयर के साथ बने रहें. उनका कहना है कि मौजूदा समय में कंपनी के साथ कई पॉजिटिव फैक्टर काम कर रहे हैं. पाल्म आयल और आयल सीड की शार्टेज से कंपनी के रियलाइजेशन में सुधार होने की उम्मीद है. जिससे शॉर्ट से मिड टर्म में कंपनी का मुनाफा भी बढ़ेगा. टेक्निकली 700 का लेवल शेयर के लिए इमेडिएट सपोर्ट का काम कर रहा है.
कैसा है वैल्युएशन
Swastika Investmart की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक Ruchi Soya के पास पतंजलि ग्रुप से मजबूत बैकअप है. कंपनी के पास एक मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है और यह भारत में पूरी तरह से एंट्रीग्रेटेड एडिबल आयल रीफाइनिंग कंपनियों में से एक है. वैल्यूएशन पर नजर डालें तो यह इंडस्ट्री के औसत से कम है.
Ruchi Soya का FPO 24 मार्च से 28 मार्च तक खुला था. इसका फ्लोर प्राइस 615 रुपये जबकि कैप प्राइस 650 रुपये था. कंपनी ने इसके लिए 615-650 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. FPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कुछ बकाया लोन के रीपेमेंट, अपनी बढ़ रही वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करके बिजेनस को आगे बढ़ाने के लिए करेगी.
3.60 गुना सब्सक्राइब हुआ था FPO
रुचि सोया का 4300 करोड़ रुपये का एफपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24-28 मार्च को खुला था और 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों के लिए 615-650 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था. शेयरों का अलॉटमेंट 650 रुपये प्रति शेयर हुआ है. एफपीओ के जरिए जो शेयर इश्यू हुए हैं, उनकी मार्केट में 8 अप्रैल को लिस्टिंग है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)