/financial-express-hindi/media/post_banners/9BXUSi3EgJdy3WrxYoJT.jpg)
रुचि सोया (Ruchi Soya) का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 25 फीसदी घट गया है. (File)
Ruchi Soya Q4FY22 Results: बाबा रामदेव की पतंजलि ग्रुप की कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 25 फीसदी घट गया है. मार्च तिमाही में कंपनी को 234.43 करोड़ का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 314.33 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि कंपनी का आपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू करीब 38 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 250 फीसदी के डिविडेंड का एलान किया है. नतीजों के बाद इंट्राडे में शेयर में 4 फीसदी तक तेजी दर्ज की गई.
6663.72 करोड़ की आय
Ruchi Soya का आपरेशंस से आने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर 37.72 फीसदी बढ़कर 6663.72 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4838.5 करोड़ रुपये था. तिमाही बेसिस पर कंपनी की आय 6 फीसदी बढ़ी है. मार्च तिमाही में कंपनी का Ebitda सालाना आधार पर करीब 55 फीसदी बढ़कर 418.55 करोड़ रुपये रहा. जबकि Ebitda मार्जिन 6.27 फीसदी हो गया है. कंपनी ने BSE फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.
5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड
Ruchi Soya के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड (250%) देने का एलान किया है, जिसका फेस वैल्यू 2 रुपये है. यह पियर्स में और कंपनी के लिए भी अबतक का सबसे बड़ा डिविडेंड है. कंपनी ने 2008 में 25 फीसदी डिविडेंड देने का एलान किया था.
पूरे फाइनेंशियल ईयर में रेवेन्यू 48 फीसदी बढ़ा
पूरे वित्त वर्ष में Ruchi Soya का मुनाफा सालाना आधार पर 18.50 फीसदी बढ़कर 806 करोड़ से ज्यादा रहा है. जबकि वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का मुनाफा 680.77 करोड़ रुपये रहा था. एफएमसीजी कंपनी Ruchi Soya का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2022 में करीब 48.22 फीसदी बढ़कर 24284.38 करोड़ रुपये हो गया. फाइनेंशियल ईयर 2021 में 16382.97 करोड़ रुपये था. कंपनी के आयल बिजनेस में शानदार ग्रोथ रही. नए प्रोडक्ट्स जैसे बिस्कुट, नाश्ते के अनाज और न्यूट्रास्यूटिकल्स में भी ग्रोथ देखने को मिली है.
बता दें कि Ruchi Soya ने अपना नाम पतंजलि फूड्स लिमिटेड करने का फैसला किया है. कंपनी, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड रिटेल बिजनेस को अपने हाथ में लेगी. Ruchi Soya इंडस्ट्रीज का रिटेल कारोबार 690 करोड़ रुपये में बेचा जाएगा.