scorecardresearch

Rupee Ends Higher : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे उछलकर 86.35 पर बंद, क्‍या आगे भी जारी रहेगी मजबूती?

Rupee-Dollar : एक्सपर्ट के अनुसार अमेरिकी डॉलर में अंतर्निहित मजबूती और घरेलू बाजारों में समग्र कमजोरी के कारण रुपया काफी हद तक कमजोर बना रहेगा. डॉलर के लिए आयातक मांग भी रुपये पर दबाव डाल सकती है.

Rupee-Dollar : एक्सपर्ट के अनुसार अमेरिकी डॉलर में अंतर्निहित मजबूती और घरेलू बाजारों में समग्र कमजोरी के कारण रुपया काफी हद तक कमजोर बना रहेगा. डॉलर के लिए आयातक मांग भी रुपये पर दबाव डाल सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rupee hits record low, Indian Rupee latest news, INR vs USD exchange rate, RBI intervention, Economic Survey 2024-25, Rupee depreciation, Forex market India, US trade policies impact, Foreign portfolio investors, Union Budget 2025 impact on rupee

Indian Currency : वैश्विक और घरेलू स्तर पर प्रमुख आर्थिक घटनाक्रमों से पहले रुपये में निगेटिव ट्रेंड के साथ हाई वोलेटिलिटी देखने को मिल सकती है. (Reuters)

Indian Rupee Today : स्थानीय शेयर बाजारों में पॉजिटिव रुख और डॉलर इंडेक्‍स में नरमी के साथ बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे बढ़कर 86.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक और घरेलू स्तर पर प्रमुख आर्थिक घटनाक्रमों से पहले रुपये में निगेटिव ट्रेंड के साथ हाई वोलेटिलिटी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता ने मुद्राओं और वस्तुओं दोनों पर दबाव बनाए रखा, जिससे निवेशक चिंतित रहे.

आज कैसा रहा रुपये में ट्रेंड

आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.56 पर खुला. कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 86.30 के उच्च तथा 86.71 के निचले स्तर पर पहुंचा. अंत में यह 86.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे का उछाल है. मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 86.58 पर रहा था.

आगे कैसी रहेगी रुपये की चाल 

Advertisment

रुपये मिरे एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्‍ट अनुज चौधरी ने कहा कि अनुमान है कि अमेरिकी डॉलर में अंतर्निहित मजबूती और घरेलू बाजारों में समग्र कमजोरी के कारण रुपया काफी हद तक कमजोर बना रहेगा. डॉलर के लिए आयातक मांग भी रुपये पर दबाव डाल सकती है. हालांकि, कच्चे तेल में किसी भी तरह की लंबी बिकवाली से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है. चौधरी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की ओर से आने वाले बयानों और घोषणाओं के कारण बाजार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि डॉलर-रुपया हाजिर कीमत 86.20 से 86.65 के बीच रहने का अनुमान है.

डॉलर इंडेक्‍स और क्रूड का क्‍या रहा हाल 

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्‍स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 107.89 पर रहा. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 फीसदी चढ़कर 79.67 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. अमेरिका की सख्त नीतियों की आशंकाओं के कारण कच्चे तेल की कीमतें नरम होकर 78 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गईं. यह राष्ट्रपति ट्रंप के अमेरिकी तेल उत्पादन बढ़ाने के उल्लेख के बाद हाल के उच्च स्तर से 4 फीसदी की गिरावट है. 

बाजार का क्‍या रहा हाल

वहीं आज घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 566.63 अंक बढ़कर 76,404.99 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 130.70 अंक बढ़कर 23,155.35 अंक पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) कैपिटल मार्केट में नेट बायर्स रहे. उन्होंने बुधवार को 4,026.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Rupee Vs Us Dollar Indian Rupee