scorecardresearch

अगले हफ़्ते भारतीय करेंसी में गिरावट की आशंका, 80.20 रुपये तक जा सकता है एक डॉलर का भाव

आने वाले सप्ताह में यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि की उम्मीदों से रुपये पर दबाव पड़ सकता है. इस दौरान, अमेरिकी डॉलर का भाव 79.80 से 80 के बीच में ट्रेड करने के आसार है.

आने वाले सप्ताह में यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि की उम्मीदों से रुपये पर दबाव पड़ सकता है. इस दौरान, अमेरिकी डॉलर का भाव 79.80 से 80 के बीच में ट्रेड करने के आसार है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Rupee likely to depreciate amid strong US dollar index

भारतीय करेंसी यानी रुपये के लिए बीता सप्ताह उथल-पुथल भरा रहा.

भारतीय करेंसी यानी रुपये के लिए बीता सप्ताह उथल-पुथल भरा रहा. डॉलर के मुकाबले 79.10 रुपये तक मज़बूत होने के बाद, घरेलू शेयर बाज़ार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली के कारण इसमें गिरावट दर्ज की गई. लेकिन क्रूड ऑयल की कीमतों में तेज करेक्शन ने इसे कुछ संभाला. अगले हफ़्ते भारतीय करेंसी में और गिरावट हो सकती है और एक डॉलर का भाव 80.20 रुपये के स्तर तक जा सकता है. मजबूत अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच सोमवार को रुपया कमजोर हो सकता है. इसके अलावा, आने वाले सप्ताह में यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक वृद्धि की उम्मीदों से रुपये पर दबाव पड़ सकता है.

Amazon Great Indian Festival Sell: 40 हजार से कम में मिलेगा Apple iPhone 12, Samsung, OnePlus और Realme पर भी भारी डिस्काउंट

डॉलर का भाव 79.80 से 80 के बीच ट्रेड करने का आसार

Advertisment

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच इस सप्ताह रुपये में नकारात्मक रुझान रहेगा. डॉलर इंडेक्स पिछले हफ्ते 1 परसेंट बढ़ा है, लेकिन यह 20 साल के हाई से कम रहा. अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस अगस्त में उम्मीद से ज्यादा बढ़ी है, जिसके कारण डॉलर इंडेक्स 1 परसेंट बढ़ा लेकिन यह 20 साल के हाई से कम रहा. अगले सप्ताह, अमेरिकी डॉलर का भाव 79.80 से 80 के बीच में ट्रेड करने का आसार है.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप दो लाख करोड़ रुपये घटा, TCS और Infosys को सबसे ज्यादा नुकसान

रुपये में गिरावट की आंशका क्यों?

अमेरिका में महंगाई के चलते फेडरल रिजर्व ब्याज दर बढ़ाने को लेकर आक्रामक रूख अपना सकता है. एस फेड द्वारा ब्याज दर में न्यूनतम 75 आधार अंकों की वृद्धि की उम्मीद है. इसके अलावा, दो साल के ट्रेजरी बिल्स का रिटर्न 15 साल के हाई पर पहुंच गया है, जिसके चलते डॉलर में और तेजी आने की उम्मीद है. अमेरिका में खुदरा बिक्री जुलाई से अगस्त में 0.3% बढ़ी है. इससे भी आने वाले हफ्ते में रुपये में और गिरावट होने का अनुमान है. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले सप्ताह में डॉलर 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले सप्ताह में रुपये पर गिरावट का दबाव बना रहेगा. इस दौरान, अमेरिका की घरेलु बिक्री, सर्विस सेक्टर के आंकड़ों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.

(By Raj Deepak Singh)

Us Dollar Rupee Vs Us Dollar