/financial-express-hindi/media/post_banners/3agBEvp1oStlAgoKUKTe.jpg)
India INX has a cumulative turnover of over $840 billion as on April 30, 2020 and a market share of around 90% in Gift IFSC for April 2020.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/UxO6mgr74bxaGw4e1xg4.jpg)
रुपये में लगातार गिरावट बनी हुई है. बृहस्पतिवार को यह 86 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर 75.12 पर पहुंच गया. यह पिछले 6 माह में रुपये में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है. इसकी वजह कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आर्थिक मंदी आने की आशंका है. ट्रेडर्स का कहना है कि निवेशकों के बीच चिंता का माहौल है. कोरोना वायरस संकट के चलते देश की अर्थव्यवस्था समेत वैश्विक अर्थव्यवस्था में आ रही सुस्ती है.
इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया बृहस्पतिवार को 74.96 प्रति डॉलर पर खुला. पूरे दिन में इसने 74.70 का उच्च स्तर और 75.30 का निम्न स्तर देखा. उसके बाद कारोबार के अंत में यह डॉलर के मुकाबले अपने पुराने स्तर से 86 पैसे गिरकर 75.12 पर बंद हुआ. बुधवार को यह 74.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
निवेशकों में है चिंता
अभी तक कोरोना वायरस पूरी दुनिया में 9000 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और लाखों लोग संक्रमित हैं. ट्रेडर्स के मुताबिक, डॉमेस्टिक इक्विटीज में बड़ी गिरावट और विदेशी फंड की लगातार निकासी ने सेंटिमेंट और बिगाड़ दिया है. HDFC सिक्योरिटीज में हेड PCG व कैपिटल मार्केट्स स्ट्रैटेजी वीके शर्मा ने कहा कि विदेशी निवेशक भारतीय शेयरों और डेट मार्केट से इस महीने अब तक 10 अरब डॉलर निकाल चुके हैं.