scorecardresearch

Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन पर हमले ने रूस के रईसों को भी दिया झटका, एक दिन में साफ हो गए 39 अरब डॉलर

Russia-Ukraine Conflict: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में रूस के 22 अरबपति लिस्टेड हैं जिसमें से 21 की संपत्ति गुरुवार को घट गई.

Russia-Ukraine Conflict: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में रूस के 22 अरबपति लिस्टेड हैं जिसमें से 21 की संपत्ति गुरुवार को घट गई.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Russia-Ukraine Conflict Russian billionaires treasures invaded 39 billion wiped off from richest russians people wealth as market tanks

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते दुनिया भर को आर्थिक झटके लग रहे हैं और रूस भी इससे अछूता नहीं है. (Image- Bloomberg)

Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते दुनिया भर को आर्थिक झटके लग रहे हैं और रूस भी इससे अछूता नहीं है. दुनिया भर के टॉप अरबपतियों की सूची ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक महज एक दिन में रूस के अमीरों की दौलत 3900 करोड़ डॉलर (2.93 लाख करोड़ रुपये) घट गई. रूस की आर्थिक नीतियों में दबदबा रखने वाले टॉप के अमीरों में शामिल यानी रसियन ओलिगार्क व्लादिमीर पोटानिन (Vladimir Potanin) की भी संपत्ति करीब 300 करोड़ डॉलर (22.6 हजार करोड़ रुपये) घट गई. उनकी नेटवर्थ करीब 2610 करोड़ डॉलर (1.96 लाख करोड़ रुपये) की है. पोटानिन रूस के पहले उपप्रधानमंत्री थे.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स दुनिया भर के 500 सबसे अमीर लोगों की सूची तैयार करती है और यह सूची हर दिन अपडेट होती है. इसमें रूस के 22 अरबपति लिस्टेड हैं जिसमें से 21 की संपत्ति गुरुवार को घटी. सिर्फ एक उद्यमी व फिलैन्थ्रपिस्ट एंड्रे मेलनिचेंको की संपत्ति में 10 करोड़ डॉलर (752.84 करोड़ रुपये) की बढ़ोतरी हुई.

Advertisment

Russia-Ukraine Crisis: 'रूस के हमले से डरे 27 यूरोपीय लीडर्स'; यूक्रेन के NATO में शामिल होने पर नहीं मिला जवाब- राष्ट्रपति जेलेंस्की

मल्टी नेशनल ऑयल कंपनी के प्रेसिडेंट की नेटवर्थ में सबसे अधिक गिरावट

  • पोटानिन के अलावा रूस की स्टील कंपनी सेवेर्स्टल के चेयरमैन एलेक्सी मोर्डाशोव और मल्टी-नेशनल तेल कंपनी LUKOIL के प्रमुख वैगिट एलेकपेरोव की भी संपत्ति में भारी गिरावट देखी गई. मोर्डाशोव की दौलत 416 करोड़ डॉलर (31.3 हजार करोड़ रुपये) और एलेकपेरोव की दौलत 616 करोड़ डॉलर (46.4 हजार करोड़ रुपये) घट गई.
  • रूस और यूक्रेन के झगड़े के चलते सबसे अधिक दौलत एलेकपेरोव की घटी और उनकी संपत्ति 1300 करोड़ डॉलर (97.8 हजार करोड़ रुपये) रह गई. गुरुवार को LUKOIL के शेयर करीब 33 फीसदी टूटे थे.
  • एलेकपेरोव के बाद सबसे अधिक नुकसान मोर्डाशोव को उठाना पड़ा. उनकी कंपनी के शेयर मॉस्को एक्सचेंज और लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हैं और करीब 36 फीसदी टूट गए जिसके चलते एलेकपेरोव की नेटवर्थ में भारी गिरावट हुई.

यूक्रेन में फंसे नागरिकों को पड़ोसी देशों के रास्ते निकालने की तैयारी, हंगरी में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

रूस के स्टॉक मार्केट हिस्ट्री में गुरुवार को पांचवी सबसे बड़ी गिरावट

गुरुवार को बाजार बंद होने पर रूस का बेंमचार्क MOEX रूस इंडेक्स से शेयरधारकों की 33 फीसदी यानी 18.9 हजार करोड़ डॉलर (14.3 लाख करोड़ रुपये) की पूंजी साफ हो गई. स्थानीय मुद्रा टर्म में यह रूस के स्टॉक मार्केट हिस्ट्री में पांचवी सबसे बड़ी गिरावट रही और ब्लूमबर्ग के मुताबिक वर्ष 1987 के काले सोमवार के बाद से पहली बार स्टॉक मार्केट को 5 हजार करोड़ डॉलर (3.76 लाख करोड़ रुपये) से अधिक का झटका लगा. रूस की मुद्रा रूबल भी डॉलर की तुलना में 89.60 रूबल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गई. हालांकि शुक्रवार को बाजार और रूबल में कुछ रिकवरी दिखी.

Russia Ukraine Conflict Ukraine Crisis Russia Ukraine News