scorecardresearch

New IPO: रुस्तमजी ग्रुप की कंपनी Keystone Realtors लाएगी 850 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात

Keystone Realtors IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस IPO के तहत 700 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

Keystone Realtors IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस IPO के तहत 700 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Rustomjee group firm Keystone Realtors files Rs 850-cr IPO

रुस्तमजी ग्रुप (Rustomjee Group) की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) अपना आईपीओ लाने जा रही है.

Keystone Realtors IPO: रुस्तमजी ग्रुप (Rustomjee Group) की कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स (Keystone Realtors) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिए हैं. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 850 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस IPO के तहत 700 करोड़ रुपये तक के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, कंपनी के प्रमोटरों द्वारा 150 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की जाएगी.

Stock Tips: BEL, Sanghvi Movers सहित 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, 4 हफ्ते में दे सकते हैं 7%-16% रिटर्न

Advertisment

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

ओएफएस के हिस्से के रूप में, बोमन रुस्तम ईरानी द्वारा 75 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. वहीं, इसमें पर्सी सोराबजी चौधरी और चंद्रेश दिनेश मेहता द्वारा 37.5 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री भी शामिल है. आईपीओ के तहत, मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान और भविष्य की रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण लिए किया जाएगा. इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल करने की योजना है. एक्सिस कैपिटल और क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

टाटा ग्रुप के मल्टीबैगर स्टॉक Trent में मिलेगा 28% रिटर्न! बाजार के दिग्गज आरके दमानी ने भी लगाया है पैसा

जानिए कंपनी के बारे में

मार्च 2022 तक, कीस्टोन रियल्टर्स के पास मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में 32 कंप्लीटेड प्रोजेक्ट्स, 12 ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स और 19 आगामी प्रोजेक्ट्स थीं. इसमें अफोर्डेबल, मिड और मास, एस्पिरेशनल, प्रीमियम और सुपर प्रीमियम कैटेगरी के तहत प्रोजेक्ट्स की एक कंप्रेहेंसिव रेंज शामिल है. ये सभी रुस्तमजी ब्रांड के तहत आते हैं. इसके अलावा, मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर ने मार्च 2022 तक 20.05 मिलियन वर्ग फुट हाई वैल्यू और अफोर्डेबल रेसिडेंशियल बिल्डिंग्स, प्रीमियम गेटेड एस्टेट्स, टाउनशिप, कॉर्पोरेट पार्क, रिटेल स्पेसेस, स्कूल, आईकॉनिक लैंडमार्क्स और अलग-अलग अन्य रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स डेवलप किया है.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Ipos Ipo