/financial-express-hindi/media/post_banners/8SRwDxZJNglkFrgloMtY.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट SP Apparels, Hariom Pipe Industries, MOIL, India Pesticides, Rail Vikas Nigam, Suryoday Small Finance Bank, Veritas India, Kwality Pharmaceuticals, Indostar Capital Finance, Punjab & Sind Bank, Religare Enterprises, Unistar Multimedia जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
SP Apparels
दिग्गज निवेशक आशीष रमेश कचोलिया ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए कंपनी में 1.64 लाख या 0.65 फीसदी शेयर बेच दिए हैं. ये शेयर 307.1 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिके.
Hariom Pipe Industries
Hariom Pipe Industries ने आरपी मेटल सेक्शन की ऑपरेटिंग एसेट्स को अधिग्रहण करने का फैसला किया है. इसने आरपी मेटल सेक्शन, गैल्वेनाइज्ड पाइप और कोल्ड रोल कॉइल निर्माता के साथ अपनी ऑपरेटिंग एसेट्स खरीदने के लिए एसेट ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है. यह यूनिट तमिलनाडु के पेरुंदुरई में 13.83 एकड़ लैंड में फैली हुई है. लेनदेन की लागत 55 करोड़ रुपये है.
MOIL
कंपनी को भारत सरकार से इस्पात मंत्रालय के माध्यम से अजीत कुमार सक्सेना को चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करने की सूचना मिली है. नियुक्ति उनकी सेवानिवृत्ति (31 दिसंबर, 2025) तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक है.
India Pesticides
India Pesticides की सब्सिडियरी शाल्विस स्पेशलिटीज (SSL) को उत्तर प्रदेश के सुमेरपुर में "एग्रोकेमिकल्स एंड इंटरमीडिएट्स, एपीआई सामग्री और इंटरमीडिएट्स और फाइन केमिकल्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट" के निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए पर्यावरण मंजूरी प्राप्त हुई है.
Rail Vikas Nigam
कंपनी को मालदीव में UTF बंदरगाह परियोजना के कार्यान्वयन के लिए परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में नियुक्ति के लिए एक रिवार्ड लेटर प्राप्त हुआ है. यह सरकार का एक स्ट्रैटेजिक प्रोजेक्ट है और इसकी लागत 1,544.60 करोड़ रुपये आंकी गई है.
Suryoday Small Finance Bank
भारतीय रिजर्व बैंक ने सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में बस्कर बाबू रामचंद्रन की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह 23 जनवरी, 2023 से अगले 3 साल के लिए एमडी और सीईओ रहेंगे.