/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/s499rit62XD246rP64Em.jpg)
Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 28 अगस्त 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज 28 अगस्त 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में J&K Bank, Sri Lotus Developers, Lemon Tree Hotels, Oil India, BPCL, Power Grid Corporation, HFCL, RVNL, SBI Cards and Payment, Dr Reddy’s Lab, BSE, United Breweries, InterGlobe Aviation, Newgen Software, Himadri Speciality, SMS Pharma शामिल हैं.
J&K Bank
जेएंडके बैंक के निदेशक मंडल ने एस कृष्णन को बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद पर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्ति 26 मार्च, 2028 तक के लिए की गयी है. कृष्णन वर्तमान में बैंक के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक हैं. उन्होंने सरकारी स्वामित्व वाले पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में कार्य किया.
Sri Lotus Developers and Realty
श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड का मुनाफा जून तिमाही में 36 फीसदी घटकर 25.78 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40.16 करोड़ रुपये था. कंपनी की कुल आय भी घटकर 68.09 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 122.46 करोड़ रुपये थी.
Lemon Tree Hotels
लेमन ट्री होटल्स का मुनाफा सालाना बेसिस पर 35.8% गिरकर 25.8 करोड़ रुपये रह गया. जबकि रेवेन्यू भी 49.2% घटकर 61.3 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने महाराष्ट्र के पेंच में एक नए होटल (Lemon Tree Resort) के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है. इस होटल को इसकी सब्सिडियरी कंपनी कारनेशन होटल्स मैनेज करेगी.
Oil India, BPCL
Oil India ने भारत पेट्रोलियम (BPCL) के साथ मिलकर अरुणाचल प्रदेश में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाने का समझौता किया है. इस प्रोजेक्ट में CNG स्टेशन और पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सुविधा देना शामिल है.
Power Grid Corporation
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को कर्नाटक में इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम बनाने का प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट में रीन्यूएबल एनर्जी को जोड़ने के लिए दावणगेरे में ट्रांसमिशन सिस्टम मजबूत करना शामिल है. यह प्रोजेक्ट "बिल्ड-ओन-ऑपरेट-ट्रांसफर" (BOOT) मॉडल पर होगा. कंपनी को इसके लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिल गया है.
HFCL
कंपनी की सब्सिडियरी HTL को भारतीय सेना से 101.82 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर टैक्टिकल ऑप्टिकल फाइबर केबल्स और संबंधित उपकरणों की सप्लाई के लिए है.
RVNL
रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) ने Texmaco Rail & Engineering के साथ रेलवे और उससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए ज्वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है. शेयरहोल्डिंग में RVNL का हिस्सा 51% और Texmaco का 49% होगा.
SBI Cards and Payment
SBI Cards ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट एसबीआई क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए पार्टनरशिप की है. यह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड फ्लिपकार्ट, Myntra, Shopsy और क्लीयरट्रिप पर कस्टमर्स को ज्यादा वैल्यू और किफायती शॉपिंग की सुविधा देगा.
Dr Reddy’s Lab
तेलंगाना हाई कोर्ट ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रीएसेसमेंट कार्रवाई और डॉ रेड्डीज होल्डिंग के कंपनी में मर्जर से जुड़े आदेश पर रोक लगा दी है. अगली सुनवाई तक यह रोक जारी रहेगी.
BSE
BSE की दो सब्सिडियरी कंपनियां, BSE Investments और BSE Administration & Supervision ने BSE Technologies के साथ मर्जर (विलय) करने की मंजूरी अपने बोर्ड से ले ली है.