/financial-express-hindi/media/post_banners/p85zr53X5O9flgRySyPu.jpg)
Sai Silk Stock: लॉन्ग टर्म में साईं सिल्क में ग्रोथ पोटेंशियल दिख रही है, कंपनी की मजबूत ब्रॉन्ड प्रेजेंस है. (pixabay)
Sai Silks Stock Listing Today: एथनिक कपड़ों की बिक्री करने वाली साईं सिल्क (कलामंदिर) (Sai Silks Kalamandir IPO) का स्टॉक आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. हालांकि कंपनी की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग सुस्त रही और यह 222 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में 4 फीसदी प्रीमियम के साथ 231 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं इंट्राडे में यह 238 रुपये तक पहुंच गया, यानी इश्यू प्राइस से 7 फीसदी मजबूत हुआ. आईपीओ का साइज 1201 करोड़ का था. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया था. सवाल यह है कि लिस्टिंग के बाद शेयर बेच दें या अभी इसमें बने रहें.
अब क्या करें निवेशक
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart Ltd. के हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याती का कहना है कि Sai Silks Kalamandir ने बाजार में 231 रुपये की प्राइस पर डेब्यू किया है जो इश्यू प्राइस से 4 फीसदी प्रीमियम है. लॉन्ग टर्म में कंपनी में ग्रोथ पोटेंशियल दिख रही है. कंपनी की मजबूत ब्रॉन्ड प्रेजेंस है, जिससे बिजनसे में ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी अपना फुटप्रिंट लगातार बढ़ा रही है और ऑनलाइन सेल्स पर भी फोकस है. हालांकि इस इंडस्ट्री में प्रतियोगिता बहुत कड़ी है, इसलिए निवेशकों को रिस्क फैक्टर का भी ध्यान रखना जरूरी है. इकोनॉमी में उतार चढ़ाव से कंज्यूमर स्पेंडिंग पर भी असर हो सकता है. इसलिए सतर्क रहे वाले निवेशक हल्का फुल्का मुनाफा कमाने के बाद स्टॉक बेच सकते हैं. जबकि लंबी अवधि के निवेशक स्टॉप लॉस लगाकर चलें.
ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार कंपनी दक्षिण भारत के टॉप 10 रिटेल विक्रेताओं में से एक है, जो साड़ियों पर जोर देने के साथ एथनिक अपैरल में विशेषज्ञता रखता है. कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों को दरकिनार करते हुए, कंपनी ने रेवेन्यू और मुनाफा दोनों के मामले में प्रभावी ग्रोथ प्रदर्शित की है. हायर प्राइस बैंड पर कंपनी का पी/ई गुणक, आईपीओ के बाद पूरी तरह से डाइल्यूटेड पेड अप इक्विटी के लिए एडजस्ट करने के बाद, 34.9x (इसके वित्त वर्ष 2023 के ईपीएस 6.36 रुपये) पर आता है, जो फेयर लग रहा है. अगर हम SSKL की तुलना उसकी समकक्ष कंपनियों से करते हैं, तो कंपनी अनुकूल स्थिति में दिखाई देती है, खासकर जब उनके संबंधित प्रदर्शन का मूल्यांकन किया जाता है. नए स्टोर की स्थापना से जुड़ी अपनी विस्तार रणनीति के हिस्से के रूप में, SSKL अपने रेवेन्यू में लगातार ग्रोथ करने, लंबी अवधि में स्थिर और टिकाऊ विकास की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार है.
SME IPO: साल 2013 में 65% एसएमई आईपीओ रहे सुपरहिट, 12 ने लिस्टिंग पर ही दिए 100% से ज्यादा रिटर्न
कंपनी की क्या है स्ट्रेंथ
• दक्षिण भारत की अग्रणी एथनिक वियर और वैल्यू-फैशन रिटेल कंपनियों में शामिल. फोकस्ड सेल्स एंड मार्केटिंग स्ट्रैटेजी.
• एक स्केलेबल मॉडल के साथ भारत में लीडिंग अपैरल रिटेल ब्रॉन्ड. एथनिक और वैल्यू फैशन अपैरल में इंडस्ट्री की ग्रोथ का लाभ उठाने के लिए बेहतर स्थिति में.
• एक ओमनी-चैनल के साथ ऑफलाइन और ऑनलाइन बाजार में मजबूत नेटवर्क.
• एक एफिसिएंट आपरेटिंग मॉडल के साथ ग्रोथ, प्रॉफिटेबिलिटी और यूनिट इकोनॉमिक्स का बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड.
रिस्क और चिंता
• बिजनेस पर्याप्त इन्वेंट्री लेवल के रखरखाव की डिमांड करता है और आप्टिमल इन्वेंट्री लेवल को बनाए रखने में विफलता निगेटिव असर डाल सकती है.
• कंपनी एक फ्रेग्मेंटेड मार्केट में काम करती है, जिसकी विशेषता अनआर्गेनाइज्ड और सिंगल स्टोर प्लेयर है.
• प्रमोटर ने अपने इक्विटी शेयरों का एक हिस्सा गिरवी रखा है और कुछ लेंडर्स के साथ शेयरों की गिरवी के लिए एक समझौता में एंट्री किया है.
• बिजनेस में सीजनल उतार-चढ़ाव का अनुभव होता है, जिसका प्रभाव कंपनी के संचालन पर पड़ सकता है.
निवेशकों का बेहतर मिला था रिस्पांस
Sai Silks के आईपीओ में रिटेल कोट 35% था और इस हिस्से को 0.91 गुना सब्सक्रिप्श मिला. QIB के लिए रिजर्व कोटा 50% था और यह हिस्सा 12.17 गुना सब्सक्राइब हुआ. जबकि NII के लिए 15% हिस्सा रिजर्व था और यह 2.54 गुना सब्सक्राइब हुआ. ओवरआल यह इश्यू 4.47 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)