/financial-express-hindi/media/post_banners/FspHAVVkTrXzB6JUVS7a.webp)
एथनिक अपैरल रिटेलर साई सिल्क्स, कलामंदिर (Sai Silks, Kalamandir) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की हरी झंडी मिल गई है.
Upcoming IPO: एथनिक वियर बेचने वाली दक्षिण भारत की कंपनी साई सिल्क्स, कलामंदिर (Sai Silks, Kalamandir) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की हरी झंडी मिल गई है. इसके अलावा, केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) ने भी सेबी की मंजूरी हासिल कर ली है. साई सिल्क्स कंपनी आईपीओ के ज़रिए 1,200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. वहीं, केफिन टेक्नोलॉजीज की आईपीओ के तहत 2400 करोड़ जुटाने की योजना है. यहां हमने इन दोनों आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल दी है. इस तरह, कुल मिलाकर 3600 करोड़ रुपये का आईपीओ होगा.
Sai Silks, Kalamandir IPO
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार इस आईपीओ के तहत, 600 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों और प्रमोटर ग्रुप एंटिटी द्वारा 18,048,440 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. कंपनी ने जुलाई में सेबी के पास आईपीओ से जुड़े कागजात दाखिल किए थे. कंपनी को 7 नवंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. आईपीओ लाने से पहले किसी भी कंपनी के लिए ऑब्जर्वेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल - इश्यू से जुटाई राशि का इस्तेमाल 25 नए स्टोर और दो गोदाम खोलने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही, कर्ज के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा. मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयरों को BSE और NSE पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
कंपनी के बारे में- अपने चार स्टोर फॉर्मेट्स - कलामंदिर, वर महालक्ष्मी सिल्क्स, मंदिर, और केएलएम फैशन मॉल के माध्यम से साई सिल्क्स बाजार के अलग-अलग सेगमेंट में प्रोडक्ट्स की पेशकश करता है. इसमें प्रीमियम एथनिक फैशन, मिडिल इनकम के लिए एथनिक फैशन और वैल्यू फैशन शामिल हैं. साई सिल्क्स दक्षिण भारत में परंपरागत परिधान, खासकर साड़ियों की प्रमुख खुदरा विक्रेताओं में से एक है. कंपनी वर्तमान में चार प्रमुख दक्षिण भारतीय राज्यों - आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में 50 स्टोर संचालित करती है.
KFin Technologies IPO
इस बीच, एक और कंपनी केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies) ने आईपीओ लाने के लिए सेबी की मंजूरी हासिल कर ली है. फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म केफिन टेक्नोलॉजीज ने 31 मार्च को सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज दायर किए थे. कंपनी को 7 नवंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर मिला था. 2400 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है.
कंपनी के बारे में- KFin 31 जनवरी, 2022 तक सेवित एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) क्लाइंट्स की संख्या के आधार पर भारतीय म्यूचुअल फंड के लिए देश का सबसे बड़ा इन्वेस्टर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. फर्म भारत में 42 AMC में से 25 को सेवाएं प्रदान करती है, जो 60 प्रतिशत बाजार का प्रतिनिधित्व करती है. दिसंबर को समाप्त नौ महीनों में केफिन का ऑपरेशन से राजस्व 458 करोड़ रुपये रहा और 97.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. कंपनी के राजस्व में सालाना आधार पर 35 फीसदी और प्रॉफिट में 313 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
(इनपुट-पीटीआई)