/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/eXfwyOLWddJB4RsBNhUs.jpg)
कंपनियों के तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज भी उनके शेयर को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. (reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: वित्त वर्ष 2022 की मार्च तिमाही के लिए अर्निंग सीजन अभी चल रहा है. कंपनियों के नतीजों को देखकर ब्रोकरेज हाउस भी उनके शेयर को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. सरकारी कंपनी SAIL के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की पॉजिटिव राय है. कंपनी का मुनाफा भले ही मार्च तिमाही में कम हुआ है, लेकिन मैनेजमेंट की गाइडेंस भरोसा बढ़ाने वाली है. कंपनी आगे कैपेक्स कर सकती है. वहीं रेलवे के साथ उसके कुछ कांट्रैक्ट जल्द ही फाइनल हो सकते हैं. ओवरआल SAIL का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. बता दें कि बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने भी इसमें पैसा लगाया है. हालांकि ट्रेंडलाइन के मुताबिक उनकी कंपनी में हिस्सेदारी घटकर मार्च तिमाही में 1 फीसदी से कम रह गई है.
मैनेजमेंट का गाइडेंस बेहतर
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने SAIL में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 90 रुपये का रखा है. स्टॉक का करंट प्राइस 74 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में आगे 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट का गाइडेंस बेहतर रहा है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि रेलवे के कांट्रैक्ट को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा. FY23 में कंपनी Capex कर सकती है. कंपनी ने FY23 के लिए वॉल्यूम गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में इस फिस्कल में कुछ रिडक्शन आ सकता है.
उथल-पुथल भरे बाजार में एक के बाद एक आ रहे हैं IPO, क्या मुश्किल में फंस रहे हैं निवेशक?
कोयले की लागत कम करने का प्लान
ब्रोकरेज का कहना है कि 1QFY23 में कुकिंग कोल कास्ट 15 फीसदी ज्यादा होगी. हालांकि प्रबंधन ने कोयले की बढ़ती लागत को आंशिक रूप से कम करने की कुछ योजना बनाई है. मसलन रूस से छूट पर कोयले की अधिक खरीद, कोक के रिप्लेसमेंट के रूप में PCI कोयले का हायर इंजेक्शन और BCCL और इसकी ज्वॉइंट वेंचर कंपनी ICVL से कोयले की खरीद में बढ़ोतरी. हालांकि लीज लायबिलिटीज को छोड़कर, नेट बेहिसस पर कंपनी की बॉरोइंग अब 13400 करोड़ रुपये हो गई है. ऐसे में मौजूदा स्टील/कोयला प्राइस सिनैरियो के तहत आगे डिलीवरेजिंग चुनौतीपूर्ण हो सकता है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे
PSU कंपनी SAIL का मुनाफा मार्च तिमाही में 29 फीसदी घटकर 2479 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि तिमाही बेसिस पर कंपनी का मुनाफा 62 फीसदी बढ़ गया है. SAIL का कंसो रेवेन्यू 32 फीसदी बढ़कर 30,759 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 2.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)