scorecardresearch

Samhi Hotels IPO: गुरुग्राम की कंपनी दे रही है कमाई का मौका, वैल्‍युएशन-रेटिंग से लेकर हर पॉजिटिव और निगेटिव की डिटेल

Samhi Hotels IPO Open: हायर डोमेस्टिक बिजनेस और पर्सनल ट्रैवल, होटल रूम की डिमांड और ऑक्‍यूपेंसी लेवल व रेंट में सुधार जैसे फेवरेबल मैक्रोज के कारण, होटल सेक्‍टर ऑपरेशन और फाइनेंशियल प्रदर्शन में पॉजिटिव ग्रोथ दिखा रहा है.

Samhi Hotels IPO Open: हायर डोमेस्टिक बिजनेस और पर्सनल ट्रैवल, होटल रूम की डिमांड और ऑक्‍यूपेंसी लेवल व रेंट में सुधार जैसे फेवरेबल मैक्रोज के कारण, होटल सेक्‍टर ऑपरेशन और फाइनेंशियल प्रदर्शन में पॉजिटिव ग्रोथ दिखा रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IPO News

Samhi Hotels IPO: होटल चेन कंपनी साम्ही होटल्स के आईपीओ में 14 सितंबर से 18 सितंबर तक निवेश का मौका है. (pixabay)

Samhi Hotels IPO Open For Subscripton: इस साल आईपीओ मार्केट का प्रदर्शन मजबूत दिख रहा है. खासतौर से पिछले 2 महीने से ज्‍यादातर लॉन्‍च हुए आईपीओ को निवेशकों को मजबूत रिस्‍पांस मिला, वहीं उनकी लिस्टिंग भी बेहतर हुई है. ऐसे में अगर आप आईपीओ मार्केट से अबतक मुनाफा कमाने से चूक गए हैं तो आज फिर मौका है. 14 सिंतबर को होटल चेन कंपनी साम्ही होटल्स का आईपीओ खुल रहा है. आईपीओ का साइज 1370 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 119-126 रुपए प्रति शेयर तय किया है. हरियाणा के गुरुग्राम बेस्ड कंपनी साम्ही होटल्स 1200 करोड़ रुपए के नए शेयर और 170 करोड़ रुपए तक के शेयर बिक्री पेशकश (OFS) के तहत पेश किए जाएंगे. यह आईपीओ 18 सितंबर को बंद होगा.

सतर्क रहकर सब्‍सक्राइब करने की सलाह

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने Samhi Hotels के आईपीओ में सतर्क रहकर सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि हायर प्राइस बैंड पर कंपनी 4.6x (इसके FY23 सेल्‍स पर) के EV/सेल्‍स मल्‍टीपल की डिमांड कर रही है. यह पियर्स की तुलना में डिस्‍काउंट पर है. लगातार हायर डोमेस्टिक बिजनेस और पर्सनल ट्रैवल, होटल रूम की सप्‍लाई से ज्‍यादा डिमांड और ऑक्‍यूपेंसी लेवल व रेंट में सुधार जैसे फेवरेबल मैक्रोज के कारण, होटल सेक्‍टर ऑपरेशन और फाइनेंशियल प्रदर्शन में पॉजिटिव ग्रोथ दिखा रहा है. सभी प्राइस प्‍वॉइंट पर अपनी मल्‍टी-ब्रांड उपस्थिति के साथ कंपनी का इस अप-साइकिल से लाभ होने की संभावना है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-23 के दौरान घाटा दर्ज किया है, आगे मिड टर्म में रेगुलर लेकिन कम नुकसान की आशंका है.

Advertisment

Mutual Funds: म्‍यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में बढ़े ये लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मॉल‍कैप स्टॉक, आपने किया है निवेश?

कंपनी के साथ क्‍या हैं पॉजिटिव

• अव्यवस्थित होटलों का अधिग्रहण करने की क्षमता और रेनोवेशन और/या रीब्रांडिंग के माध्यम से होटल के प्रदर्शन को फिर से रेटिंग देने के लिए प्रदर्शित ट्रैक रिकॉर्ड
• पोर्टफोलियो का स्‍केल और डाइवर्सिफिकेशन और सेक्टर टेलविंड
• होटलों को कुशलतापूर्वक संचालित करने का ट्रैक रिकॉर्ड
• एनालिटिकल टूल्‍स का उपयोग करके ऑपरेटिंग आर्बिट्रेज बनाने की क्षमता
• सुपीरियर गवर्नेंस और अनुभवी मैनेजमेंट टीम

कंपनी के साथ क्‍या हैं रिस्‍क

• ग्‍लोबल इकोनॉमिक एक्टिविटीज में जनरल स्‍लोडाउन
• सरकार की अनफेवरेबल पॉलिसीज और रेगुलेशंस
• लगातार लॉस मेकिंग ऑपरेशन, मुनाफा आने का इंतजार
• कैपिटल इंसेंटिव ऑपरेशन
• प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में मुश्किल
• बढ़ रही प्रतियोगिता

Top Up SIP Vs SIP: टॉप अप एसआईपी कैसे करता है काम? हर साल 10% बढाएं निवेश फिर देखें मैजिक

आईपीओ की डिटेल

साम्ही होटल्स के IPO में 1 लॉट में 119 शेयर होंगे. 1 लॉट के लिए न्यूनतम 14994 रुपए का निवेश करना होगा. वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 1547 शेयरों के लिए 1,94,922 रुपये का निवेश किया जा सकता है. IPO के तहत 22 सितंबर को शेयर अलॉट होंगे और 27 सिंतबर को शेयर NSE और BSE पर लिस्ट होगा. इसमें रिटेल निवेशकों का कोटा 10 फीसदी है, जबकि QIB के लिए 75 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. NII के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. जेएम फाइनेंशियल और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इश्यू के बुक रनिंग मैनेजर्स हैं, जबकि Kfin Technologies रजिस्ट्रार हैं.

Samhi Hotels का बिजनेस

कंपनी देश के 14 शहरों में 31 होटल ऑपरेट कर रहा है. कंपनी के होटल बेंगलुरु, हैदराबाद, नेशनल कैपिटल रीजन (NCR), पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद शामिल हैं. इसके अलावा कोलकाता और नवी मुंबई में कुल 461 कमरे वाले 2 होटल अंडरकंस्ट्रक्शन हैं. 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में साम्‍ही होटल्‍स का नेट लॉस 338.59 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 761.43 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का नेट लॉस 443.25 करोड़ रहा था, जबकि ऑपरेशंस से रेवेन्यू 333.10 करोड़ रुपए रहा था.

Stock Market Retail Investors Stock Market Investment Ipo