scorecardresearch

Samhi Hotels के स्‍टॉक की सुस्‍त लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 4% रिटर्न, क्‍या शेयर बेच देने में ही है भलाई

Samhi Hotels Outlook: हायर डोमेस्टिक बिजनेस और पर्सनल ट्रैवल, होटल रूम की डिमांड और ऑक्‍यूपेंसी लेवल व रेंट में सुधार जैसे फेवरेबल मैक्रोज के कारण, होटल सेक्‍टर पॉजिटिव ग्रोथ दिखा रहा है.

Samhi Hotels Outlook: हायर डोमेस्टिक बिजनेस और पर्सनल ट्रैवल, होटल रूम की डिमांड और ऑक्‍यूपेंसी लेवल व रेंट में सुधार जैसे फेवरेबल मैक्रोज के कारण, होटल सेक्‍टर पॉजिटिव ग्रोथ दिखा रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Samhi Hotels Listing News

Samhi Hotels के IPO को निवेशकों का बेहतर रिस्‍पांस मिला था. यह ओवरआल 5.57 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.

Samhi Hotels IPO listing Today: होटल चेन कंपनी साम्ही होटल्स (Samhi Hotels) का शेयर आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट हो गया है. Samhi Hotels का शेयर बीएसई पर 130.55 रुपये पर लिस्‍ट हुआ, जबकि इश्‍यू प्राइस 126 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर 3.5 फीसदी या प्रति शेयर 4.5 रुपये रिर्ट मिला है. हरियाणा के गुरुग्राम बेस्ड इस कंपनी के आईपीओ का साइज 1370 करोड़ रुपये था. फिलहाल ग्रे मार्केट से भी इसकी सुस्‍त लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. वहीं बाजार में आने वाली गिरावट ने भी शेयर की लिस्टिंग पर असर डाला. सवाल उठत है कि अब इस शेयर में क्‍या करें. बेच दें या इसमें बने रहें.

अब शेयर में क्या करना चाहिए

Swastika Investmart के हेड आफ वेल्थ, शिवानी न्याती का कहना है कि Samhi Hotels की लिस्टिंग कुछ प्रीमियम पर हुई है. कंपनी घाटे में चल रही है, और पिछले तीन साल से इसका वित्तीय प्रदर्शन खराब रहा है. दूसरी ओर, कंपनी घाटे में कटौती की दिशा में प्रगति कर रही है, और सेल्स मल्टीपल 3.7X है, जो इंडस्ट्री के औसत से कम है. निवेशकों को मुनाफा बुक करना चाहिए और अपनी पोजीशन से बाहर निकलना चाहिए, और जो लोग अभी भी होल्ड करना चाहते हैं उन्हें लिस्टिंग मूल्य पर स्टॉप लॉस बनाए रखना चाहिए.

Advertisment

निवेशकों का बेहतर मिला था रिस्‍पांस

Samhi Hotels के IPO को निवेशकों का बेहतर रिस्‍पांस मिला था. यह ओवरआल 5.57 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों का कोटा 10 फीसदी था और यह हिस्‍स 1.17 गुना भरा है. जबकि QIB के लिए 75 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह पोर्सन 9.18 गुना भरा है. वहीं NII के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 1.29 गुना भरा है.

Star Health: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक में 25% रिटर्न पाने का मौका, शेयर में तेजी आने की कई हैं वजह

फाइनेंशियल प्रदर्शन में सुधार की उम्‍मीद

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार हायर प्राइस बैंड पर कंपनी 4.6x (इसके FY23 सेल्‍स पर) के EV/सेल्‍स मल्‍टीपल की डिमांड कर रही है. यह पियर्स की तुलना में डिस्‍काउंट पर है. लगातार हायर डोमेस्टिक बिजनेस और पर्सनल ट्रैवल, होटल रूम की सप्‍लाई से ज्‍यादा डिमांड और ऑक्‍यूपेंसी लेवल व रेंट में सुधार जैसे फेवरेबल मैक्रोज के कारण, होटल सेक्‍टर ऑपरेशन और फाइनेंशियल प्रदर्शन में पॉजिटिव ग्रोथ दिखा रहा है. सभी प्राइस प्‍वॉइंट पर अपनी मल्‍टी-ब्रांड उपस्थिति के साथ कंपनी का इस अप-साइकिल से लाभ होने की संभावना है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-23 के दौरान घाटा दर्ज किया है, आगे मिड टर्म में रेगुलर लेकिन कम नुकसान की आशंका है.

कंपनी के साथ क्‍या हैं पॉजिटिव

• अव्यवस्थित होटलों का अधिग्रहण करने की क्षमता और रेनोवेशन और/या रीब्रांडिंग के माध्यम से होटल के प्रदर्शन को फिर से रेटिंग देने के लिए प्रदर्शित ट्रैक रिकॉर्ड
• पोर्टफोलियो का स्‍केल और डाइवर्सिफिकेशन और सेक्टर टेलविंड
• होटलों को कुशलतापूर्वक संचालित करने का ट्रैक रिकॉर्ड
• एनालिटिकल टूल्‍स का उपयोग करके ऑपरेटिंग आर्बिट्रेज बनाने की क्षमता
• सुपीरियर गवर्नेंस और अनुभवी मैनेजमेंट टीम

Stock Tips: बाजार में लगाएं 1 लाख रुपये, 30 दिनों में मिल सकता है 19000 रुपये का फायदा

कंपनी के साथ क्‍या हैं रिस्‍क

• ग्‍लोबल इकोनॉमिक एक्टिविटीज में जनरल स्‍लोडाउन
• सरकार की अनफेवरेबल पॉलिसीज और रेगुलेशंस
• लगातार लॉस मेकिंग ऑपरेशन, मुनाफा आने का इंतजार
• कैपिटल इंसेंटिव ऑपरेशन
• प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने में मुश्किल
• बढ़ रही प्रतियोगिता

Samhi Hotels का बिजनेस

कंपनी देश के 14 शहरों में 31 होटल ऑपरेट कर रहा है. कंपनी के होटल बेंगलुरु, हैदराबाद, नेशनल कैपिटल रीजन (NCR), पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद शामिल हैं. इसके अलावा कोलकाता और नवी मुंबई में कुल 461 कमरे वाले 2 होटल अंडरकंस्ट्रक्शन हैं. 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में साम्‍ही होटल्‍स का नेट लॉस 338.59 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 761.43 करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का नेट लॉस 443.25 करोड़ रहा था, जबकि ऑपरेशंस से रेवेन्यू 333.10 करोड़ रुपए रहा था.

Stock Market Stock Market Investment Ipo