scorecardresearch

जुलाई-सितंबर में Samsung को रिकॉर्ड 15.4 अरब डॉलर का मुनाफा, बिक्री बढ़कर हुई 57.38 अरब डॉलर

यह किसी भी एक तिमाही में कंपनी का सबसे अधिक मुनाफा है.

यह किसी भी एक तिमाही में कंपनी का सबसे अधिक मुनाफा है.

author-image
AFP
New Update
Samsung Electronics enjoys record Q3 despite smartphone struggles

सेमीकंडक्टर इकाई ने मुनाफे को बढ़ाया- Samsung (Reuters)

Samsung Electronics enjoys record Q3 despite smartphone struggles सेमीकंडक्टर इकाई ने मुनाफे को बढ़ाया- Samsung (Reuters)

सैमसंग को स्मार्टफोन की बिक्री गिरने और सीईओ की गिरफ्तारी के बाद भी चालू वित्त वर्ष की जुलाई—सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड 17,600 अरब वॉन यानी 15.4 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है. यह किसी भी एक तिमाही में कंपनी का सबसे अधिक मुनाफा है.

कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी इस दौरान 17.5 फीसदी बढ़कर 13,100 अरब वॉन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान कंपनी की बिक्री 5.5 फीसदी बढ़कर 65,400 अरब वॉन यानी 57.38 अरब डॉलर हो गई.

Advertisment

मैमोरी चिप के अच्छे कारोबार से हुआ फायदा

कंपनी ने बयान में कहा कि स्मार्टफोन की बिक्री में गिरावट के बाद भी वह मेमोरी चिप के अच्छे कारोबार के दम पर रिकॉर्ड प्रदर्शन करने में कामयाब रही. सेमीकंडक्टर इकाई ने मुनाफे को बढ़ाया. हालांकि, कंपनी ने आने वाले समय में चुनौतियां सामने आने का भी जिक्र किया है.

सैमसंग का कहना है कि सेमीकंडक्टर कारोबार में मौसमी कारणों से असर पड़ने के कारण चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में परिणाम प्रभावित होने की आशंका है. कंपनी ने 2019 की पहली तिमाही में भी परिणाम प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की है.

मोबाइल कारोबार से 2,220 अरब वॉन का मुनाफा

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी को मोबाइल कारोबार से 2,220 अरब वॉन का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 33 फीसदी कम है. सैमसंग को महंगे उत्पादों में एप्पल तथा सस्ते उत्पादों में चीनी कंपनियों की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.