/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/f9PEpF5c8MFlJl7fScxG.jpeg)
Samvat 2079: शेयर बाजार के लिए संवत 2078 वोलेटाइल रहा है. हालांकि इस दौरान निफ्टी ने कई बार 18000 का लेवल पार किया.
Muhurat Trading 2022 Top Picks: शेयर बाजार के लिए संवत 2078 वोलेटाइल रहा है. हालांकि इस दौरान निफ्टी ने कई बार 18000 और सेंसेक्स ने 60000 का लेवल पार किया. लेकिन अनिश्चितताओं के चलते बाजार में तेजी लंबे समय तक कायम नहीं रह पाई. रूस और यूक्रेन में युद्ध, महंगाई, मंदी की आशंका, रेट हाइक, FPI द्वारा बिकवाली के चलते पूरे संवत में बाजार पर दबाव रहा. हालांकि एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि सेंटीमेंट बेहतर होंगे और लॉन्ग टर्म आउटलुक बाजार के लिए मजबूत है.
दिवाली अब नजदीक है. मुहूर्त पूजन के साथ ही संवत 2079 शुरू हो जाएगा. ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार संवत 2079 के अंत तक बाजार अपने नए हाई पर पहुंच सकता है. निफ्टी 20 हजार और सेंसेक्स 66 हजार के लेवल तक जा सकते हैं. ऐसे में इस दिवाली पोर्टफोलियो में कुछ क्वालिटी शेयर जोड़ने का मौका है, जिसका फायदा अगली दिवाली तक मिले.
लॉन्ग टर्म सेंटीमेंट बेहतर
ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्योरिटीज का कहना है कि भारतीय बाजार के लिए ओवरआल लॉन्ग टर्म सेंटीमेंट बेहतर नजर आ रहे हैं. कंजम्पशन मजबूत है, GST कलेक्शन भी लगातार 1.5 लाख करोड़ मंथली के आस पास बना हुआ है. हाउसिंगल सेल्स में भी सितंबर में सालाना आधार पर 49 फीसदी ग्रोथ दिखी. मैन्युफैक्चरिंग PMI 55.2 पर है. मैक्रो कंडीशंस में धीरे धीरे सुधार हो रहा है.
मिड टर्म में भारतीय अर्थव्यवस्था को फेवरेबल पॉलिसी एन्वायरमेंट से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. कैपेक्स बढ़ सकता है, सप्लाई चेन में सुधार हो रहा है, यूटिलाइजेशन कैपेसिटी बेहतर हुई है, PLI स्कीम भी सपोट्र देने वाली है. वहीं इस साल मॉनसून बेहतर रहने का भी फायदा मिलेगा;
कौन से सेक्टर कर सकते हैं आउटपरफॉर्म
संवत 2079 में बैंकिंग सेक्टर फोकस में रहेंगे. डिमांउ में रिवाइवल का फायदा हाउसिंग, ऑटो सहित बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर को भी मिलेगा. कैपिटल गुड्स और कंस्ट्रक्शन से जुडी कंपनियों के लिए भी सेंटीमेंट अच्छे हैं. हालांकि कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और कमजोर रीयलाइजेशन का असर मेटल और माइनिंग सेक्टर पर देखने को मिलेगा. नया संवत आईटी सेक्टर के लिए भी दबाव वाला रह सकता है. जबकि केमिकल सेक्टर 2079 में शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं. लोवर कोविड बेस और रुपये में कमजोरी का फायदा फार्मा सेक्टर को मिलने की उम्मीद है.
आउटलुक और वैल्युएशन
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Nifty- 50 इंडेक्स अभी PE of 21.4x FY23E और 18.6x on FY24E पर ट्रेड कर रहा है. ओवरआल ब्रॉडर मार्केट वैल्युएशन आकर्षक है. ऐसे में बाजार में जब भी गिरावट आए, लॉन्ग टर्म में बगेहतर मुनाफे के लिए पोर्टफोलियो में क्वालिटी शेयरों को जोड़ने का मौका बनेगा.
ब्रोकरेज हाउस के अनुसार नियर टर्म में निफ्टीके लिए 16500-16000 और सेंसेक्स के लिए 55000-54000 सपोर्ट जोन है, जबकि 18000-18500 और 60000-61500 का लेवल रेजिस्टेंस जोन. अगर निफ्टी और सेंसेक्स यह रेजिस्टेंस लेवल क्रॉस कर लेते हैं तो इनमें 19500-20000 और 64500-66000 के लेवल तक तेजी आ सकती है.
मुहूर्त ट्रेडिंग: संवत 2079 के लिए टॉप स्टॉक
Aegis Logistics, BUY, 20%
Axis Bank, BUY, 19.9%
Cipla, BUY, 10%
DLF, BUY, 14.3%
Infosys, BUY, 18.7%
M&M, BUY, 21.9%
Reliance Industries, BUY, 25.7%
SRF, BUY, 13.4%
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)