scorecardresearch

Samvat 2080: इलेक्‍शन, महंगाई, अर्निंग और जियो-पॉलिटिकल टेंशन सहित ये फैक्‍टर्स बाजार के लिए रहेंगे अहम; लार्जकैप कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

Samvat 2080 Stock Market: नया साल ऐसे समय में शुरू हो रहा है, जब बाजार के लिए कई चुनौतियां मौजूद हैं. जियो पॉलिटिकल टेंशन, भारत में स्‍टेट और जनरल इलेक्‍शन, महंगाई, तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव और विदेशी निवेशकों का रूझान घरेलू बाजार के लिए अहम फैक्‍टर होंगे.

Samvat 2080 Stock Market: नया साल ऐसे समय में शुरू हो रहा है, जब बाजार के लिए कई चुनौतियां मौजूद हैं. जियो पॉलिटिकल टेंशन, भारत में स्‍टेट और जनरल इलेक्‍शन, महंगाई, तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव और विदेशी निवेशकों का रूझान घरेलू बाजार के लिए अहम फैक्‍टर होंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Samvat 2080

Stock Market: आज दिवाली पर मुहूर्त पूजन के साथ ही संवत 2079 खत्‍म हो जाएगा, वहीं नए साल संवत 2080 की शुरूआत हो जाएगी. (reuters)

Samvat 2080 Stock Market: आज दिवाली पर मुहूर्त पूजन के साथ ही संवत 2079 खत्‍म हो जाएगा, वहीं नए साल संवत 2080 की शुरूआत हो जाएगी. नया साल ऐसे समय में शुरू हो रहा है, जब बाजार के लिए कई चुनौतियां मौजूद हैं. जियो पॉलिटिकल टेंशन, भारत में स्‍टेट और जनरल इलेक्‍शन, महंगाई, तेल की कीमतों में उतार चढ़ाव और विदेशी निवेशकों का रूझान घरेलू बाजार के लिए अहम फैक्‍टर होंगे. हालांकि ब्रोकरेज हाउस बाजार के आउटलुक को लेकर पॉजिटिव हैं. उनका कहना है कि बाजार में आने वाली गिरावट पर खरीदारी के मौके बनेंगे और इसका लाभ उठाना चाहिए. उनका कहना है कि लार्जकैप में काफी स्‍पेस दिख रहा है, जो नए साल में मिडकैप की तुलना में ज्‍यादा रिटर्न दे सकते हैं.

अगले साल ये फैक्‍टर्स बाजार के लिए अहम

ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्‍योरिटीज के अनुसार अगली कुछ तिमाही में 3E’s इकोनॉमी, इलेक्‍शन, अर्निंग और जियो-पॉलिटिकल टेंशन के नतीजे अगले संवत वर्ष 2080 के लिए रिटर्न को ड्राइव करेंगे. हमारा मानना ​​है कि बाजार में हर गिरावट एक अच्छा अवसर पेश करने की संभावना है, क्योंकि FY26E में मजबूत अर्निंग रोलओवर बनाएगी. लंबी अवधि के औसत की तुलना में बाजार अधिक आकर्षक है, जिससे अगले एक वर्ष में निफ्टी50 को 22000+ तक पहुंचाने का लक्ष्य है. (19.5 गुना वन ईयर एफडब्ल्यूडी)

भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में

Advertisment

कमजोर ग्‍लोबल ग्रोथ के संदर्भ में भारत की ठोस व्यापक आर्थिक बुनियादी बातों के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में बनी हुई है, जिसमें भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.4% है. और जेपी द्वारा मैनेज प्रमुख उभरते बाजार बांड इंडेक्‍स में कुछ भारतीय सॉवरेन बांड को शामिल किया गया है. मॉर्गन भारतीय सरकारी सिक्‍योरिटीज के लिए इन्‍वेस्‍टर्स बेस के डाइवर्सिफिकेशन का समर्थन करेगा, जिससे ओवरआल कैपिटल मार्केट डेवलपमेंट, सरकार, कॉर्पोरेट और बैंकों के लिए उधार लेने की कम लागत के साथ-साथ भारत को अपने फिस्‍कल और करंट अकाउंट डेफिसिट को फाइनेंस में मदद करने के लिए डेट मार्केट में बड़ा फ्लो आकर्षित होगा.

पॉलिटिकल अस्थिरता

दिसंबर के पहले सप्ताह में राज्य चुनावों के नतीजे, साल 2024 के आम चुनावों के लिए सेंटीमेंट तैयार करेंगे, जो मई 24 में होने की उम्मीद है. चुनावों का परिणाम हमेशा एक जोखिम होता है लेकिन बाजार 2-3 दिन की अवधि में फिर से सेटल डाउन हो जाते हैं.

ऐतिहासिक रूप से हमने पहले 15% (नवंबर-मई अवधि) के औसत के साथ मजबूत प्री इलेक्‍शन रैलियां देखी हैं, जो फिर से अपने उच्चतम स्तर का परीक्षण करने और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हो सकती हैं. हमारा मानना ​​है कि भारत मजबूत मैक्रो, 'चीन प्लस वन' रणनीति और हेल्‍दी कॉर्पोरेट अर्निंग के एक और साल की संभावनाओं के बीच एक मल्‍टी ईयर इकोनॉमि अप साइकिल देखेगा, जिसे फंड फ्लो को लचीला बनाए रखना चाहिए, विशेष रूप से चीन की लगातार मंदी और ब्याज को देखते हुए. केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में बदलाव अर्निंग ग्रोथ की कुंजी होगी. एफआईआई फ्लो 2023 जुलाई तक पॉजिटव रहा है, जबकि हमने अगस्त 2023 से समान मात्रा में आउटफ्लो देखा, लेकिन डीआईआई मजबूत खरीदार रहे. मिडकैप और स्‍मालकैप के मजबूत प्रदर्शन के कारण एसआईपी के जरिए रिकॉर्ड निवेश आ रहा है.

बाजार का मौजूदा वैल्‍युएशन

कॉर्पोरेट अर्निंग बेहतर होने, मजबूत रिटेल भागीदारी, रिकॉर्ड एसआईपी और पिछले कुछ महीनों में लार्ज कैप के सापेक्ष खराब प्रदर्शन ने लार्ज कैप बनाम मिडकैप में बेहतर रिटर्न का रास्‍ता खोल दिया है. ब्लूमबर्ग के आम सहमति के आधार पर निफ्टी50 की अर्निंग FY24-FY26E के दौरान 9% सीएजीआर होने का अनुमान है. निफ्टी50 लंबी अवधि के 10 साल के औसत से एक साल आगे 17.2 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो मौजूदा वैल्‍युएशन और की इवेंट के बावजूद सीमित गिरावट पर कंफर्ट प्रदान करता है.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo