scorecardresearch

Sanathan Textiles लाएगी 1,300 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Sanathan Textiles के IPO के तहत 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, Sanathan Textiles के IPO के तहत 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Sanathan Textiles files draft papers with Sebi; aims to raise up to Rs 1,300-cr via IPO

यार्न मैन्यूफैक्चरर कंपनी सनातन टेक्सटाइल्स (Sanathan Textiles) अपना आईपीओ लाने जा रही है.

Sanathan Textiles IPO: यार्न मैन्यूफैक्चरर कंपनी सनातन टेक्सटाइल्स (Sanathan Textiles) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर सबमिट कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 1,300 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी 100 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है.

GDP FY22 estimate: वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की विकास दर 9.2% रहने का अनुमान, पिछले वित्त वर्ष की निगेटिव ग्रोथ का असर

Advertisment

500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर होंगे जारी

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, दत्तानी फैमिली द्वारा 1.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी. बाजार सूत्रों के मुताबिक इश्यू का आकार 1,200-1,300 करोड़ रुपये के दायरे में होगा. फ्रेश शेयरों से प्राप्त आय में 325 करोड़ रुपये तक का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. इसके साथ ही, फंड का इस्तेमाल सामान्य कार्पोरेट उद्देश्यों और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए भी किया जाएगा.

Stock Tips: बैंकिंग सेक्टर के ये स्टॉक दिला सकते हैं 23% तक शानदार रिटर्न, जानें क्या है टारगेट प्राइस

जानें कंपनी के बारे में

  • मुंबई स्थित सनातन टेक्सटाइल्स की स्थापना साल 2005 में की गई थी.
  • कंपनी का व्यवसाय तीन अलग-अलग यार्न बिजनेस वर्टिकल में डिवाइडेड है, जिसमें पॉलिएस्टर यार्न प्रोडक्ट, कॉटन यार्न प्रोडक्ट और टेक्निकल टेक्सटाइल्स व इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए यार्न शामिल हैं.
  • कंपनी ने अपने यार्न प्रोडक्शन को साल 2006 में 4,500 एमटीपीए से बढ़ाकर 2021 में 221,050 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) कर दिया है.
  • कंपनी सितंबर 2021 तक, एक लाख से ज्यादा SKU (स्टॉक कीपिंग यूनिट) के साथ 12,900 से ज्यादा प्रकार के यार्न प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है.
  • सनातन टेक्सटाइल्स ने वित्त वर्ष 2021 में 185.63 करोड़ रुपये का प्रॉफिट और 1,918.36 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है. सितंबर 2021 को समाप्त छह महीने में इसने 170.78 करोड़ रुपये का प्रॉफिट और 1,438.88 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है.
  • एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
  • कंपनी के शेयरों को एनएसई और बीएसई पर लिस्टेड करने का प्रस्ताव है.
Ipo