scorecardresearch

Sansera Engineering IPO Allotment Status: अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद ऐसे देख सकेंगे स्टेटस, ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर हैं भाव

ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली बंगलूरु स्थित Sansera Engineering के 1283 करोड़ रुपये के आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट अगले हफ्ते फाइनल हो सकता है.

ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली बंगलूरु स्थित Sansera Engineering के 1283 करोड़ रुपये के आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट अगले हफ्ते फाइनल हो सकता है.

author-image
FE Online
New Update
Sansera Engineering IPO share allotment Check status online grey market premium listing on Sep 24

Sansera Engineering ऑटोमोटिव व नॉन-ऑटोमोटिव सेक्टर्स के लिए कांप्लेक्स और क्रिटिकल प्रेसिशन इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स तैयार करती है.

Sansera Engineering IPO Allotment Status: ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली बंगलूरु स्थित Sansera Engineering के 1283 करोड़ रुपये के आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट अगले हफ्ते 21 सितंबर को फाइनल हो सकता है. यह आईपीओ 14-16 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे 11.47 गुना अधिक बिड हासिल हुआ था. प्राइमरी मार्केट की बात करें तो इसके शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 36 रुपये प्रीमियम भाव पर हैं. ग्रे मार्केट में यह 780 रुपये के भाव पर है जो 744 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 5 फीसदी अधिक है. जिन्होंने इस आईपीओ को सब्सक्राइब किया था, वे इसका अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट पर इसका स्टेटस देख सकेंगे. इसके अलावा बीएसई की भी वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस देखा जा सकेगा.

Link Intime India के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • निवेशक आईपीओ स्टेटस सेक्शन https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html में देख सकते हैं.
  • इस पेज पर पहुंचने के बाद आईपीओ सेलेक्ट करें जिसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक करना है. यहां Sansera Engineering चुनना है.
  • इसके बाद एप्लीकेशन नंबर या डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी या पैन, इन तीनों में से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करना होगा जिसकी डिटेल्स के जरिए अलॉटमेंट चेक करना है.
  • अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन टाईप चुनकर एप्लीकेशन नंबर भरें. अगर डीपी आईडी/क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी चुनें और डीपीआईपी, क्लाइंट आईडी भरें. अगर पैन चुना है तो पैन भरें.
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया गया था और कितने शेयर अलॉट हुए हैं, इसकी जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
Advertisment

Ola Bike Sales: ओला ने बनाया ई-कॉमर्स सेक्टर में नया रिकॉर्ड, दो दिन में बेची 1100 करोड़ की बाइक्स, खरीदारी से चूकने वालों को इस दिन मिलेगा मौका

बीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • निवेशक https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • इक्विटी चुनें और ड्रॉप डाउन मेन्यू में से Sansera Engineering आईपीओ चुनें.
  • एप्लीकेशन नंबर और पैन भरें.
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक कर स्टेटस डिटेल्स देख सकते हैं कि शेयर आपको अलॉट हुआ है या नहीं.

24 सितंबर को मार्केट में लिस्टिंग

Sansera Engineering आईपीओ के शेयरों का एलॉटमेंट 21 सितंबर यानी मंगलवार को फाइनल हो सकता है. जिन्हें इसके शेयर नहीं अलॉट हो पाएंगे, उनके रिफंड या एएसबीए (एप्लीकेशन सपोर्टेड बाई ब्लॉक्ड अकाउंट्स) से फंड के अनब्लॉक होने की प्रक्रिया 22 सितंबर को शुरू होगी और जिन्हें शेयर एलॉट होंगे, उनके डीमैट खाते में इसे 23 सितंबर को क्रेडिट किया जाएगा. कंपनी के शेयरों की मार्केट में अगले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 24 सितंबर को लिस्टिंग होगी. मार्केट में लिस्टिंग के बाद यह एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज, मिंडा इंडस्ट्रीज, सुंदरम फास्टनर्स, सुप्राजित इंजीनियरिंग, भारत फोर्जे, मदरसन सुमी सिस्टम्स और महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव की लीग ज्वाइन करेगी.

Stock Rating: जानिए क्या स्टॉक रेटिंग का मतलब, समझें ब्रोकरेज फर्मों की डिक्शनरी

कंपनी से जुड़ी डिटेल्स

  • Sansera Engineering ऑटोमोटिव व नॉन-ऑटोमोटिव सेक्टर्स के लिए कांप्लेक्स और क्रिटिकल प्रेसिशन इंजीनियर्ड कंपोनेंट्स तैयार करती है.
  • ऑटोमोटिव में यह कंपनी कनेक्टिंग रॉड्स, रॉकर आर्म्स बनाती है और नॉन-ऑटोमोटिव में एयरोस्पेस, ऑफ-रोड, खेती व अन्य सेग्मेंट्स को आपूर्ति करती है.
  • वैश्विक स्तर पर कनेक्टिंग रॉड्स सप्लाई करने वाली यह प्रमुख कंपनी है.
  • कंपनी के पास देश भर में 15 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स हैं जिसमें से 9 बेंगलूरु में हैं. इसके अलावा एक प्लांट स्वीडन में है.
  • इसका 65 फीसदी रेवेन्यू भारत से आता है और शेष 35 फीसदी अन्य देशों से.
  • ऑटोमोटिव सेक्टर की कंपनी के रेवेन्यू में 88.45 फीसदी हिस्सेदारी है.
  • कंपनी के रेवेन्यू का प्रमुख स्रोत कार के आंतरिक दहन इंजन के कंपोनेंट्स की बिक्री है.
  • FY 21 में कंपनी का रेवेन्यू 1572.36 करोड़ रुपये का था जो उसके पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में 1828.24 करोड़ रुपये का था. कंपनी का वित्त वर्ष 2021 में शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 109.86 करोड़ रुपये का था जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष 2020 में यह 79.90 करोड़ रुपये था.
Ipo