scorecardresearch

Sanstar IPO : साइज 510 करोड़, 95 रुपये का शेयर और जीएमपी 47%, क्‍या इस आईपीओ में पैसा लगाएंगे?

Sunstar IPO Set to Open This Week : सनस्टार लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 19 जुलाई को ओपन होगा. इसमें 23 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 510 करोड़ है.

Sunstar IPO Set to Open This Week : सनस्टार लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 19 जुलाई को ओपन होगा. इसमें 23 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 510 करोड़ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Ajax Engineering, Ajax Engineering IPO, Ajax Engineering Stock Price, Ajax Engineering Listing, Ajax Engineering Listing Loss, Buy or Sell Ajax Engineering Stock

Sunstar IPO Size : सनस्‍टार का प्‍लान अपने आईपीओ के जरिए बाजार से 510.15 करोड़ रुपए जुटाने का है. (Pixabay)

Upcoming IPO / Trending IPO : इस हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग डे यानी 19 जुलाई शुक्रवार को एक और मेनबोर्ड आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल रहा है. सनस्टार लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 19 जुलाई को ओपन होगा. इसमें 23 जुलाई तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 510 करोड़ है, जबकि कंपनी ने प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें फ्रेश इक्विटी के अलावा ओएफएस भी है. सनस्‍टार के शेयर की बीएसई और एनएसई पर 26 जुलाई 2024 को लिस्टिंग होगी. 

आईपीओ के बारे में

सनस्‍टार का प्‍लान अपने आईपीओ के जरिए बाजार से 510.15 करोड़ रुपए जुटाने का है. आईपीओ में कंपनी 397.10 करोड़ रुपये के 41,800,000 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी कर रही है. जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 113.05 करोड़ के 11,900,000 शेयर बेचेंगे. कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल एक्‍सपेंशन के लिए जरूरी कैपेक्‍स, कर्ज के भुगतान और अन्य कंपनी उद्देश्यों के लिए करेगी. 

Advertisment

ग्रे मार्केट में अभी से क्रेज

सनस्‍टार का आईपीओ अभी 19 जुलाई को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, लेकिन इसे लेकर ग्रे मार्केट में अभी से क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 45 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 95 रुपये के लिहाज से    47 फीसदी प्रीमियम है. अगर यह संकेत सही रहा तो आईपीओ प्राइस 90 रुपये की तुलना में शेयर 135 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

किसके लिए कितना रिजर्व

सनस्‍टार के आईपीओ में 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. वहीं 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए रिजर्व है. वहीं 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी NII के लिए रिजर्व रखा गया है. इस आईपीओ में एक लॉट साइज 150 शेयरों का है. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14250 रुपये निवेश करना जरूरी होगा. वहीं अधिकतम 199,500 रुपये निवेश कर सकते हैं. 

शेयर का अलॉटमेंट 24 जुलाई, 2024 को होगा. जबकि रिफंड और डीमैट अकाउंट में क्रेडिट 25 जुलाई, 2024 को होगा. शेयर की लिस्टिंग 26 जुलाई, 2024 को होगी. 

कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल

वित्‍त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्‍यू, एक्‍सपेंस और PAT 504.77 करोड़, 482.78 करोड़ और 15.92 करोड़ था. जबकि वित्‍त वर्ष 2023 में यह डाटा 1209.67 करोड़, 1154.28 करोड़ और 41.81 करोड़ है. वहीं वित्‍त वर्ष 2024 में रेवेन्‍यू, एक्‍सपेंस 1081.68 करोड़, 991.96 करोड़ और 66.77 करोड़ रहा है. 

क्या करती है कंपनी

अहमदाबाद की यह कंपनी लिक्विड ग्लूकोज, ड्रायड ग्लूकोज सॉलिड्स, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज़ मोनोहाइड्रेट, देशी मक्का स्टार्च, रिफाइंड मक्का स्टार्च, ग्लूटेन, फाइबर और प्रोटीन सहित अन्य प्रॉडक्ट्स बनाती है. कंपनी के गुजरात में कच्छ और महाराष्ट्र के धुले में दो प्रोडक्शन यूनिट्स हैं. 18 मई 2024 तक कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता 3,63,000 टन सालाना (1,100 टन रोजाना) थी.

IPO Market Return 2024 IPO Market