scorecardresearch

Santa Claus Rally: दिसंबर में इन 16 शेयरों में रहती है तेजी, सांता क्‍लाज रैली का उठा सकते हैं फायदा

Santa Claus Rally: ब्रोकरेज हाउस ने यहां 10 साल के रिटर्न के आधार पर कुछ ऐसे शेयर चुनें हैं, जिनका प्रदर्शन दिसंबर महीने में बेहतर रहता है.

Santa Claus Rally: ब्रोकरेज हाउस ने यहां 10 साल के रिटर्न के आधार पर कुछ ऐसे शेयर चुनें हैं, जिनका प्रदर्शन दिसंबर महीने में बेहतर रहता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Santa Claus Rally: दिसंबर में इन 16 शेयरों में रहती है तेजी, सांता क्‍लाज रैली का उठा सकते हैं फायदा

Stock Market Rally: बाजार में दिसंबर महीने के अंत के पहले ही सांता क्‍लाज रैली आ चुकी है.

Santa Claus Rally in Stock Market: भारतीय शेयर बाजारों में आज कुछ दबाव देखने को मिल रहा है, लेकिन हाल ही में सेंसेक्‍स और निफ्टी ने अपना आलटाइम हाई बनाया. बाजार अपने आलटाइम हाई के पास ही बने हुए हैं. यानी बाजार में दिसंबर महीने के अंत के पहले ही सांता क्‍लाज रैली आ चुकी है. पिछले 10 साल के दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी में साल के आखिरी दिनों में रिटर्न हिस्‍ट्री चेक करें तो दिसंबर के अंत में बाजार में कुछ और रैली संभव दिख रही है. ब्रोकरेज हाउस सैमको सिक्‍योरिटीज ने यहां 10 साल के रिटर्न के आधार पर कुछ ऐसे शेयर चुनें हैं, जिनका प्रदर्शन दिसंबर महीने में बेहतर रहता है. आप भी उनमें सांता क्‍लाज रैली का फायदा उठा सकते हैं.

दिसंबर: 20 साल में 16 बाद बाजार रहे पॉजिटिव

पिछले 16 साल की बात करें तो दिसंबर में निफ्टी 50 पॉजिटिव नोट पर बंद होता है. पिछले 20 साल की बात करें तो 80 फीसदी अवसर पर इंडेक्‍स में 3.2 फीसदी एवरेज रिटर्न दिसंबर महीने में रहा है. यह बाकी दूसरे महीनों के एवरेज गेन से ज्‍यादा है.

मेटल और आईटी शेयरों के लिए बेहतर

Advertisment

ब्रॉडर बेंचमार्क निफ्टी 500 की बात करें तो बीते 10 साल में 8 साल ऐसा रहा है, जब दिसंबर महीने में इंडेक्‍स का रिटर्न पॉजिटिव रहा है. इन 8 साल में एवरेज गेन 2 फीसदी रहा है. निफ्टी मेटल और निफ्टी IT इंडेक्‍स 10 में 7 बार दिसंबर महीने में पॉजिटिव नोर्ट पर बंद हुए. इनका एवरेज रिटर्न दिसंबर में 3.8 फीसदी और 3.1 फीसदी रहा है.

DIIs के निए NAV बढ़ाना आसान

पिछले 2 महीनों से भारतीय बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है लेकिन यहां तेजी के पीछे ग्‍लोबल मार्केट की तुलना में वजह अलग है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) महीने के दूसरे हाफ में बाजार से निकासी करते हैं, जिससे वॉल्‍यूम कम होता है. इससे घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) के लिए साल के अंत में अपने नेट एसेट वैल्‍यू (NAV) को बढ़ाना आसान हो जाता है.

Nifty-50: 20 साल के दौरान दिसंबर में प्रदर्शन

2001-2002: 1%
2002-2003: 2%
2003-2004: 9%
2004-2005: 2%
2005-2006: 3%
2006-2007: 5%
2007-2008: 7%
2008-2009: 3%
2009-2010: 6%
2010-2011: 2%
2011-2012: 1%
2012-2013: 2%
2013-2014: -1.2%
2014-2015: 1%
2015-2016: -1.2%
2016-2017: 3%
2017-2018: -0.1%
2018-2019: 0.1%
2019-2020: 0.1%
2020-2021: 3%

दिसंबर: 10 साल में बेहतर औसत रिटर्न वाले शेयर

Jindal Steel & Power: 7%
SAIL: 10%
Vedanta: 6%
Persistent Systems: 8%
Tech Mahindra: 4%
Wipro: 5%
UPL: 6%
Suprajit Engineering: 10%
Allcargo Logistics: 7%
Zydus Wellness: 6%
Biocon: 7%
Symphony: 7%
Schaeffler India: 8%
Indoco Remedies: 8%
Birlasoft: 9%
Tanla Platforms: 13%

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Nifty Shares Stock Market Stock Market Investment Stocks In Focus