/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/QDnyf1YNaGaviSYzwznY.jpg)
म्यूजिक इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी Saregama India निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है.
Multibagger Stock: म्यूजिक इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी Saregama India निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुई है. इस शेयर ने बीते 3 साल में 10 गुना से ज्यादा या 930 फीसदी रिटर्न दिया है. 5 साल में शेयर का रिटर्न 550 फीसदी से ज्यादा रहा है. ब्रोकरेज हाउस इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. हाल फिलहाल में शेयर में जो गिरावट आई है, उसके चलते इसका वैल्युएशन बेहतर हुआ है. आकर्षक वैल्युएशन से इसमें तेजी की गुंजाइश बनी है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने इसमें आगे 22 फीसदी रिटर्न का अनुमान लगाते हुए निवेश की सलाह दी है.
मार्केट पोजिशन मजबूत
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Saregama के शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 450 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Saregama देश का दूसरा सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल है. न्यू कंटेंट में इन्वेस्टमेंट के चलते कंपनी का आने वाले दिनों में मार्केट पोजिशन और मजबूत होने की उम्मीद है. FY18-FY22 के दौरान कंपनी की ग्रोथ 26 फीसदी की दर से रही है, जो इंडस्ट्री एवरेज से बेहतर है.
निवेश बढ़ाने का मिलेगा फायदा
ग्रोथ के साथ कंपनी ने नए कंटेंट में निवेश जारी रखा है. न्यू कंटेंट एक्वीजीशन स्ट्रैटेजी को कंपनी ने सही तरीके से लागू किया है. कंपनी का म्यूजिंग लाइसेंसिंग बिजनेस FY22-25E के दौरान 23 फीसदी CAGR ग्रोथ दिखा सकता है. कंपनी का ऑडियो OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एक्वायर करने का प्लान है, जिसका फायदा मिलेगा.
क्या हैं रिस्क फैक्टर
Saregama के साथ कुछ रिस्क फैक्टर भी हैं. जैसे कॉम्पिटीटिव इंटेंसिटी में बेमेल बढ़ोतरी से न्यू कंटेंट कास्ट की लागत बढ़ी है. कारवां/TV और फिल्म बिजनेस में निवेश बढ़ा है. इंडस्ट्री में कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)