scorecardresearch

सऊदी अरामको ला रही दुनिया का सबसे बड़ा IPO! रियाध स्टॉक एक्सचेंज पर होगी लिस्ट

काफी समय से सऊदी अरब की इस कंपनी के शेयर बाजार में उतरने की प्रतीक्षा की जा रही थी.

काफी समय से सऊदी अरब की इस कंपनी के शेयर बाजार में उतरने की प्रतीक्षा की जा रही थी.

author-image
AFP
एडिट
New Update
Saudi Aramco, stock offering, IPO, Aramco stock, market news

The company said it has decided to sell up to 0.5 per cent of its shares to individual investors while it will decide on the percentage for larger investors later. (REUTERS)

Saudi Aramco confirmed it planned to list on the Riyadh stock exchange, could be World's biggest stock IPO

सऊदी अरामको ने रविवार को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने के लिए IPO लाने की घोषणा की. काफी समय से सऊदी अरब की इस कंपनी के शेयर बाजार में उतरने की प्रतीक्षा की जा रही थी. माना जा रहा है कि सऊदी अरामको का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) संभवत: दुनिया का सबसे बड़ा IPO होगा. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कंपनी कितने शेयर बेचने का फैसला करती है. अभी दुनिया का सबसे बड़ा IPO लाने का रिकॉर्ड चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के नाम है. यह 2014 में न्यूयॉर्क में 25 अरब डॉलर का IPO लाई थी.

कई साल के विलंब के बाद अरामको ने कहा है कि उसकी योजना रियाध स्टॉक एक्सचेंज में अपने शेयर बेचने की है. हालांकि, उसने बाजार में बेचे जाने वाले शेयरों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है. दुनिया की कच्चे तेल की जरूरत का दस प्रतिशत अकेले सऊदी अरामको पूरा करती है.

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लिस्ट होने की योजना टाली

सऊदी अरामको ने स्पष्ट किया है कि अभी उसकी योजना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शेयरों को सूचीबद्ध कराने की नहीं है. इससे यह संकेत मिलता है कि लंबे समय से दो चरण के IPO की जो चर्चा चल रही थी, उसे टाल दिया गया है. सऊदी अरब के युवराज सलमान अपने देश की तेल आधारित अर्थव्यवस्था में बदलाव लाना चाहते हैं. विशाल परियोजनाओं और नए उद्योगों के लिए कई अरब डॉलर के निवेश की जरूरत होगी.

जनवरी-मार्च में आ सकता है CPSE, Bharat 22 ETF का अगला चरण, वित्त मंत्रालय बना रहा योजना