scorecardresearch

सऊदी अरामको का IPO रिकॉर्ड 29.4 अरब डॉलर पर, ग्रीन शू विकल्प को भुनाया

कंपनी ने ‘ग्रीन शू विकल्प’ का इस्तेमाल कर निवेशकों की मांग को पूरा करने के लिए लाखों और शेयर बेचे.

कंपनी ने ‘ग्रीन शू विकल्प’ का इस्तेमाल कर निवेशकों की मांग को पूरा करने के लिए लाखों और शेयर बेचे.

author-image
Associated Press
एडिट
New Update
सऊदी अरामको का IPO रिकॉर्ड 29.4 अरब डॉलर पर, ग्रीन शू विकल्प को भुनाया

Saudi Aramco's 'greenshoe option' pushes IPO to record USD 29.4 billion

सऊदी अरब की दिग्गज पेट्रोलियम कंपनी सऊदी अरामको (Saudi Aramco) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) रिकॉर्ड 29.4 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. यह पूर्व में घोषित आंकड़े से अधिक है. कंपनी ने ‘ग्रीन शू विकल्प’ का इस्तेमाल कर निवेशकों की मांग को पूरा करने के लिए लाखों और शेयर बेचे हैं, जिससे IPO की राशि बढ़ गई है.

Advertisment

कंपनी ने कहा कि IPO प्रक्रिया के तहत 45 करोड़ अतिरिक्त शेयरों की बिक्री की गई. इस कंपनी की बहुलांश हिस्सेदारी सरकार के पास है. कंपनी ने 11 दिसंबर को स्थानीय सऊदी तदावुल एक्सचेंज में कारोबार शुरू किया था.

पहले ही बन चुका था सबसे बड़ा IPO

कारोबार के दूसरे दिन कंपनी का शेयर 10 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गया था. इससे अरामको का बाजार पूंजीकरण 2,000 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे वह बड़ी आसानी से दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई. अतिरिक्त शेयरों की बिक्री का मतलब है कि अरामको ने सार्वजनिक रूप से अपने 1.7 फीसदी शेयर बेचे हैं. अतिरिक्त शेयरों की बिक्री से पहले ही अरामको का आईपीओ दुनिया की सबसे बड़ी शेयर बिक्री बन चुका था.

Budget 2020: रॉ मैटेरियल पर घटे बेसिक कस्टम ड्यूटी- एल्युमीनियम इंडस्ट्री